ETV Bharat / city

Viral Video: सादी वर्दी में पुलिस को घर में घुसना पड़ा महंगा, घरवालों ने बनाया बंधक - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर में पुलिस की स्पेशल टीम को सादी वर्दी में एक घर में घुसना महंगा पड़ गया. घरवालों ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया और उनको धर दबोचा. वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

policemen hostage in sriganganagar,  policemen hostage
पुलिसवालों को बंधक बनाया
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:51 AM IST

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस की विशेष टीम को जवाहर नगर इलाके के एक घर में घुसना महंगा पड़ गया. टीम को आशंका थी कि इस घर में क्रिकेट सट्टे का खेल चल रहा है. लेकिन पुलिस की आशंका सही नहीं निकली. घर में सादी वर्दी में घुसने पर पुलिसवालों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. घर के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही धावा बोल दिया. हालांकि हमले में किसी को चोट नहीं आई है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर तैर रहे किसानों और पुलिस के बीच तू-तू मैं-मैं के वीडियो के पीछे की कहानी...

इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हुई. विवाद बढ़ने लगा तो जवाहर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को छुड़वाया. मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस कप्तान ने जिला विशेष टीम के प्रभारी संदीप खिचड़ को हटा दिया है. घटना 27 फरवरी की बताई जा रही है.

पुलिसवालों को बंधक बनाया

प्रभारी संदीप खिचड़ व उनकी टीम सिटी हॉस्पिटल से आगे एक घर में घुस कर तलाशी लेने लगी. तभी घर के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर शराब पीकर घर में घुसने का आरोप लगाते हुए उनको दबोच लिया. वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मी को बाहों में दबोच कर शराब पीने का आरोप लगाते हुए शोर मचा रहा है. वीडियो में टीम प्रभारी संदीप खिचड़ व अन्य पुलिसकर्मी घर के युवकों से समझाइश करने का प्रयास कर रहे हैं. घर की महिलाएं भी शोर मचा रही हैं.

सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर में फंसी डीएसटी टीम को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. हैरत की बात है कि डीएसटी टीम अगर ड्यूटी पर थी तो उन्होंने मारपीट होने के बावजूद मुकदमा दर्ज क्यों नहीं करवाया. इस घटनाक्रम के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने डीएसटी प्रभारी संदीप खिचड़ का तबादला श्रीकरणपुर थाना में कर दिया है. वहीं मामले की जांच सीओ सीटी पुलिस को सौंपी है.

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस की विशेष टीम को जवाहर नगर इलाके के एक घर में घुसना महंगा पड़ गया. टीम को आशंका थी कि इस घर में क्रिकेट सट्टे का खेल चल रहा है. लेकिन पुलिस की आशंका सही नहीं निकली. घर में सादी वर्दी में घुसने पर पुलिसवालों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. घर के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही धावा बोल दिया. हालांकि हमले में किसी को चोट नहीं आई है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर तैर रहे किसानों और पुलिस के बीच तू-तू मैं-मैं के वीडियो के पीछे की कहानी...

इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हुई. विवाद बढ़ने लगा तो जवाहर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को छुड़वाया. मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस कप्तान ने जिला विशेष टीम के प्रभारी संदीप खिचड़ को हटा दिया है. घटना 27 फरवरी की बताई जा रही है.

पुलिसवालों को बंधक बनाया

प्रभारी संदीप खिचड़ व उनकी टीम सिटी हॉस्पिटल से आगे एक घर में घुस कर तलाशी लेने लगी. तभी घर के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर शराब पीकर घर में घुसने का आरोप लगाते हुए उनको दबोच लिया. वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मी को बाहों में दबोच कर शराब पीने का आरोप लगाते हुए शोर मचा रहा है. वीडियो में टीम प्रभारी संदीप खिचड़ व अन्य पुलिसकर्मी घर के युवकों से समझाइश करने का प्रयास कर रहे हैं. घर की महिलाएं भी शोर मचा रही हैं.

सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर में फंसी डीएसटी टीम को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. हैरत की बात है कि डीएसटी टीम अगर ड्यूटी पर थी तो उन्होंने मारपीट होने के बावजूद मुकदमा दर्ज क्यों नहीं करवाया. इस घटनाक्रम के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने डीएसटी प्रभारी संदीप खिचड़ का तबादला श्रीकरणपुर थाना में कर दिया है. वहीं मामले की जांच सीओ सीटी पुलिस को सौंपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.