ETV Bharat / city

पाक की नापाक कोशिश: श्रीगंगानगर बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, बीएसएफ ने पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा - Rajasthan hindi news

श्रीगंगानगर भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ (Bsf arrest pakistani citizen ) ने एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ ने पाक नागरिक से पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है.

Pakistani citizen arrested at Sriganganagar border
पाक नागरिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 5:45 PM IST

श्रीगंगानगर. भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर घुसपैठ की नापाक कोशिश की है. जिले के हिंदूमलकोट बॉर्डर पर बीएसएफ ने घुसपैठ के प्रयास में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. बीएसएफ ने रविवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से आए एक पाक नागरिक को तारबंदी के पास भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास में घेर लिया. ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे (Bsf arrest pakistani citizen) पकड़ लिया और तलाशी ली. पकड़े गए पाक नागरिक से अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है. वहीं बीएसएफ ने इस संबंध में हिंदूमलकोट थाने में सूचना दी. बीएसएफ अधिकारियों ने अपनी कारवाई पूरी करने के बाद पाक घुसपैठिए को पुलिस के हवाले कर दिया है.

घुसपैठिए को थाने लाकर पुलिस और विभिन्न एजेंसियों की ओर से उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बीएसएफ ने पुलिस को सूचना दी कि अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हिंदूमलकोट इलाके में बॉर्डर पर निगरानी व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तभी रविवार सुबह एक व्यक्ति पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में तारबंदी की तरफ आता दिखाई दिया. पाक नागरिक जीरो लाइन पारकर तारबंदी तक आ पहुंचा था. इसपर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना और घुसपैठ का प्रयास किया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को घेरकर दबोच लिया. पूछताछ के बाद पाक घुसपैठिए को हिंदूमलकोट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पढ़ें. श्रीगंगानगर: भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर, हथियार बरामद

बीएसएफ की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. भारतीय सीमा में घुसने के उसके इरादों के बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. हिंदूमलकोट थाना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बीएसएफ की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है जिसको जेआईसी के लिए श्रीगंगानगर ले जाया जाएगा.

श्रीगंगानगर. भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर घुसपैठ की नापाक कोशिश की है. जिले के हिंदूमलकोट बॉर्डर पर बीएसएफ ने घुसपैठ के प्रयास में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. बीएसएफ ने रविवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से आए एक पाक नागरिक को तारबंदी के पास भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास में घेर लिया. ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे (Bsf arrest pakistani citizen) पकड़ लिया और तलाशी ली. पकड़े गए पाक नागरिक से अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है. वहीं बीएसएफ ने इस संबंध में हिंदूमलकोट थाने में सूचना दी. बीएसएफ अधिकारियों ने अपनी कारवाई पूरी करने के बाद पाक घुसपैठिए को पुलिस के हवाले कर दिया है.

घुसपैठिए को थाने लाकर पुलिस और विभिन्न एजेंसियों की ओर से उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बीएसएफ ने पुलिस को सूचना दी कि अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हिंदूमलकोट इलाके में बॉर्डर पर निगरानी व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तभी रविवार सुबह एक व्यक्ति पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में तारबंदी की तरफ आता दिखाई दिया. पाक नागरिक जीरो लाइन पारकर तारबंदी तक आ पहुंचा था. इसपर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना और घुसपैठ का प्रयास किया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को घेरकर दबोच लिया. पूछताछ के बाद पाक घुसपैठिए को हिंदूमलकोट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पढ़ें. श्रीगंगानगर: भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर, हथियार बरामद

बीएसएफ की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. भारतीय सीमा में घुसने के उसके इरादों के बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. हिंदूमलकोट थाना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बीएसएफ की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है जिसको जेआईसी के लिए श्रीगंगानगर ले जाया जाएगा.

Last Updated : Jul 17, 2022, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.