श्रीगंगानगर. दुनिया भर में आए कोरोना संकट में मानव मात्र की सेवा के लिए डटे चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ कोरोना को हराने में दिन रात एक करके अपनी सेवाएं दे रहे हैं. गांधी जयंती के अवसर पर बाबू को याद करते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सीय स्टाफ ने कोरोना को हराने के लिए शपथ लेकर बापू को याद किया. इस मौके पर चिकित्साकर्मियों ने अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी के आदर्शो को अपनाते हुए कोरोना संकट में मन, कर्म, वचन से सभी रोगियों की सेवा करने की बात कही.
पढ़ें: राजस्थान सेवा दल ने गांधीवादी तरीके से हाथरस की घटना का जताया विरोध
गांधी जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल में एनपीएस टीम द्वारा रखे कार्यक्रम में समस्त नर्सिंगकर्मियों ने सरकार से मांग की है कि वे कोरोना संकट में लगे नर्सिंगकर्मियों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए ताकि उनके भविष्य की सुरक्षा की गारंटी हो सके. इस मौके पर समस्त नर्सिंग कर्मियों ने बापू को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली. जिला अस्पताल में रखे कार्यक्रम में नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बापू के भजन गाकर उनके कार्यों को याद दिलाते हुए सब को एक सूत्र में पिरोने की बात कही.
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी को देश युगों- युगों तक याद रखेगा. बापू के जन्मदिन पर समस्त नर्सिंगकर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा है कि वे अपने बुलंद हौसलों के साथ आने वाले समय में कोरोना जैसी महामारी को हराकर ही दम लेंगे. चिकित्सीय सेवा में लगे इन नर्सिंगकर्मियों ने अपनी सेवा के दम पर प्रत्येक रोगी को बेहतर उपचार से ठीक करने का आश्वासन दिया.