श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर बार संघ के चुनाव में उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी जतानी शुरू कर दी है. इस चुनाव के लिए मंगलवार को कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए. निर्वाचन अधिकारी राजीव कौशिक और सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय मेहता ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो और उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए हैं.
बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए राजकुमारी जैन और विजय रेवाड़ ने नामांकन पत्र लिया है. विजय रेवाड़ ने अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार शाम को नामांकन पत्र दाखिल कर अपना प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है.वहीं बार संघ के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र बारहट, हनुमान सिंह और विक्रम पूनिया नामांकन करने के लिये आवेदन फार्म लिया है. चुनाव प्रभारी ने बताया कि बुधवार दोपहर तक नामांकन लिए जा सकेंगे और शाम को इनकी जांच होगी. इसके बाद पात्र उम्मीदवारों की सूची चस्पा कर दी जाएगी. 17 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतदान के दौरान कुल 1136 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के तुरंत बाद मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
चुनाव सह प्रभारी अजय मेहता ने बताया कि बार में कुछ इस प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही है कि नए अधिवक्ताओ को वोट देने का अधिकार नहीं है. इस प्रकार की कोई भी सूचना बार की तरफ से जारी नहीं की गई है. ऐसे में सभी अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं. उधर अध्यक्ष पद के लिये नामांकन करने के बाद विजय रेवाड ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वोट मांगने शुरू किए हैं.