श्रीगंगानगर. नई और पुरानी धान मंडी के व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता मंडी प्रीमियर लीग आईपीएल-8 के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार को होगा. श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा और MPL के चेयरमैन मनोज गुप्ता से ईटीवी भारत ने खास बातचीत में जाना कि पिछ्ले आठ साल के सफर में आखिरकार लाखों रुपए खर्च करके केवल मनोरंजन मात्र किया है या प्रतियोगिता से कोई प्रतिभा भी बाहर आई है.
ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा ने बताया कि धान मंडी में व्यापार कर रहे व्यापारियों की अगली पीढ़ी के युवा कॉलेज से निकल कर मण्डी में व्यापार करना शुरु करते हैं तो उन्हें पुराने मण्डी व्यापारियों से मिल नहीं पाते हैं. ऐसे में नए व्यापारियों को पुराने व्यापारियों से मिलाने का ये एक अनोखा तरीका है. वहीं उन्होंने बताया कि खेल की ओर से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ताकि समाज में तेजी से फैल रहे नशे पर रोक लगाई जा सके.
धर्मवीर डूडेजा ने बताया कि एमपीएल प्रतियोगिता से सूरज आहूजा नामक प्रतिभा निकलकर 19 वर्षीय इंडिया टीम में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इसी तरह भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतिभाओं को खोजने के लिए एमपीएल मेंबर और ज्यादा प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि खेलों में युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए आने वाले समय में बैडमिंटन जेसे खेलों का भी आयोजन करवाया जाएगा. ताकि सभी खेलो को प्रोत्साहन मिले.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: मामूली सी बात को लेकर अस्पताल में सफाईकर्मियों के साथ मारपीट, Video viral
वहीं एमपीएल चेयरमैन ने कहा कि एमपीएल आठवें संस्करण में इस बार कुछ नया करने के लिए सभी से सुझाव मांगे जा रहे हैं. आने वाले समय में प्रतिभाओं को उभारने के लिए और बेहतर किया जाएगा ताकि इस प्रतियोगिता से समाज में बेहतर संदेश मिल सके.समारोह का उद्घाटन 1 मार्च को नई धान मंडी के थर्ड ब्लॉक में होगा. प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें हिस्सा लेगी.