श्रीगंगानगर. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सरकारी की तरफ से भी लोगों को जागरूक करने के लिए कई स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. पहले प्रभारी मंत्री ने दौरा करके मास्क वितरण किया तो अब आम जनता को कोरोना से जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने मास्क रथ रवाना किए हैं. मास्क रथ शहर के अलग-अलग एरिया मे जाकर लोगों को कोरोना के बारे मे जागरूक करेंगें.
जिला प्रशासन और नगर परिषद ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया. इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 एक बहुत ही भयावह बीमारी है, जिसका असर हमारे पूरे शरीर के अलावा अलग-अलग अंगों पर पड़ता है. covid-19 से पूरा विश्व लड़ रहा है और श्रीगंगानगर जिले में जिला कलेक्टर होने के नाते सब को बचाना मेरा कर्तव्य है.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 2,180 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1,54,785
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वो बिना वजह घर से बाहर ना निकले. जरूरी होने पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकले. राज्य सरकार समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती है, जिसका सभी को पालन करना जरूरी है. इस बीमारी को हल्के में ना लें. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है मास्क पहनना. इस समय मास्क ही हमारे जीवन की रक्षा कर सकता है.
प्रदेश में कोरोना अपडेट
प्रदेश में शुक्रवार को 2180 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,54,785 पहुंच गई और मरने वालों की कुल संख्या 1621 हो गई. एक बार फिर राजधानी जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर से सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं, तो शुक्रवार को 2148 मरीजों की रिकवरी भी हुई.