श्रीगंगानगर. लॉकडाउन के चलते काम-धंधे बंद होने और बेरोजगार हुए जरूरतमंद लोगों को रसद विभाग अब राशन वितरण करेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर रसद विभाग ने ऐसे 27 श्रेणी के निस्सहाय परिवारों को राशन डिपो पर राशन वितरण करना शुरू करवा दिया है.
जानकारी के अनुसार जिले में 18 हजार 728 परिवारों के 76 हजार 373 सदस्य हैं, जिनको गेहूं वितरण किया जाना है. रसद विभाग को इन्हें प्रत्येक यूनिट पर 10 किलो गेहूं के साथ प्रति परिवार 2 किलो चना दाल देनी है, जिसके लिए 7 हजार 600 क्विंटल गेहूं और 376 क्विंटल दाल आवंटित हुई है. रसद विभाग द्वारा राशन डिपो पर पड़ा अभी स्टॉक के निर्देशानुसार राशन वितरण चालू भी कर दिया गया है.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में राम मंदिर को लेकर जश्न का माहौल, सांसद निहालचंद ने मनाई भूमि पूजन की खुशियां
विभाग की माने तो पूर्व में आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इन परिवारों को राशन वितरण किया गया था. ऐसे में अब निस्सहाय योजना के तहत इन परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है. राशन वितरण करने वालों में करीब 27 कैटेगरी के वे लोग हैं, जो किन्हीं कारणों के चलते लॉकडाउन में काम-धंधा छोड़ चुके हैं. ऐसे परिवारों के पास अब जीवन-यापन करने के लिए कोई आजीविका नहीं रही है.
रसद विभाग द्वारा ऐसे लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है. साथ ही इनमें वे परिवार भी शामिल हैं, जो रोजगार के लिए बाहर से आए हुए हैं. अब रसद विभाग ऐसे लोगों को भी राशन वितरण कर रहा है. जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि निस्सहाय योजना के तहत आने वाले जिले के समस्त परिवारों को राशन वितरण करवाया जाएगा, ताकि काम-धंधा ना होने के चलते इन परिवारों के लोग भूखे ना सोए.