श्रीगंगानगर. इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा की एमडी वितरिका की आरडी 38.200 पर चक 15 और 16 एमडी के आउटलेट का पानी पूरा करवाने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनो से किसानों का धरना जारी है.
पिछले 3 दिनों से सिंचाई विभाग के खिलाफ किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने पर शुक्रवार को काश्तकारों ने अनशन को आगे बढ़ाते हुए दो और किसान राज सिंह और राजाराम ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जल वितरण समिति के उपाध्यक्ष करनूप सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना अनूपगढ़ द्वितीय खंड घड़साना का सिंचाई विभाग मनमानियां कर रहा है.
आन्दोलनकारी किसानो की माने तो चक 15 एमडी के आउटलेट के पानी की निर्धारित मात्रा 1.73 क्यूसेक है, जबकि सिंचाई विभाग ने जांच की तो 1.25 क्यूसेक ही पानी किसानों को वितरण किया जा रहा है.
पढ़ेंः CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'
आमरण अनशन पर बैठे किसानों का कहना है कि एमडी नहर के 38 आरडी से नीचे 12 से 13 इंच बेड लेवल नीचा है. जिसके कारण मोघे में पूरा पानी नहीं पहुंच पाता है. बेड लेवल सही नहीं होने के कारण किसानों के खेतों के लिए दिए जा रहे सिंचाई पानी मे लगातर कटौती की जा रही है.
सिंचाई विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक चक 15 एमडी के आउटलेट के पानी की निर्धारित मात्रा 1.73 क्यूसेक है, लेकिन बेड लेवल नीचा होने के कारण किसानो को 1.25 क्यूसेक पानी मुश्किल से मिल पाता है. इससे 53 पॉइंट पानी का किसानों को नुकसान हो रहा है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में पुलिस ने जब्त की 10 पेटी अवैध देसी शराब
ऐसे में किसानों की मांग है कि बेड लेवल को सही किया जाए, जिससे किसानों को उनके हक का उन्हें पूरा पानी मिल सके. धरने पर बेठे किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा उन्हें हक का पानी नहीं दिया गया तो वह आन्दोलन को और तेज करेगें.