ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः आउटलेट का पानी पूरा करवाने की मांग को लेकर किसानों का अनशन जारी - rajasthan news

आईजीएनपी की अनूपगढ़ शाखा की वितरिका एमडी की आरडी 38.200 पर चक 15 और 16 एमडी के आउटलेट का पानी पूरा करवाने की मांग को लेकर किसान गत तीन दिनों से धरना कर रहे है. वहीं किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही उनके हक का पानी नहीं दिया गया, तो आंदोलन और तेज करेंगे.

पानी के लिए किसानों का अनशन, Indira Gandhi Canal Project
पानी के लिए किसानों का अनशन
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:35 PM IST

श्रीगंगानगर. इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा की एमडी वितरिका की आरडी 38.200 पर चक 15 और 16 एमडी के आउटलेट का पानी पूरा करवाने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनो से किसानों का धरना जारी है.

पानी के लिए किसानों का अनशन

पिछले 3 दिनों से सिंचाई विभाग के खिलाफ किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने पर शुक्रवार को काश्तकारों ने अनशन को आगे बढ़ाते हुए दो और किसान राज सिंह और राजाराम ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जल वितरण समिति के उपाध्यक्ष करनूप सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना अनूपगढ़ द्वितीय खंड घड़साना का सिंचाई विभाग मनमानियां कर रहा है.

आन्दोलनकारी किसानो की माने तो चक 15 एमडी के आउटलेट के पानी की निर्धारित मात्रा 1.73 क्यूसेक है, जबकि सिंचाई विभाग ने जांच की तो 1.25 क्यूसेक ही पानी किसानों को वितरण किया जा रहा है.

पढ़ेंः CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'

आमरण अनशन पर बैठे किसानों का कहना है कि एमडी नहर के 38 आरडी से नीचे 12 से 13 इंच बेड लेवल नीचा है. जिसके कारण मोघे में पूरा पानी नहीं पहुंच पाता है. बेड लेवल सही नहीं होने के कारण किसानों के खेतों के लिए दिए जा रहे सिंचाई पानी मे लगातर कटौती की जा रही है.

सिंचाई विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक चक 15 एमडी के आउटलेट के पानी की निर्धारित मात्रा 1.73 क्यूसेक है, लेकिन बेड लेवल नीचा होने के कारण किसानो को 1.25 क्यूसेक पानी मुश्किल से मिल पाता है. इससे 53 पॉइंट पानी का किसानों को नुकसान हो रहा है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में पुलिस ने जब्त की 10 पेटी अवैध देसी शराब

ऐसे में किसानों की मांग है कि बेड लेवल को सही किया जाए, जिससे किसानों को उनके हक का उन्हें पूरा पानी मिल सके. धरने पर बेठे किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा उन्हें हक का पानी नहीं दिया गया तो वह आन्दोलन को और तेज करेगें.

श्रीगंगानगर. इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा की एमडी वितरिका की आरडी 38.200 पर चक 15 और 16 एमडी के आउटलेट का पानी पूरा करवाने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनो से किसानों का धरना जारी है.

पानी के लिए किसानों का अनशन

पिछले 3 दिनों से सिंचाई विभाग के खिलाफ किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने पर शुक्रवार को काश्तकारों ने अनशन को आगे बढ़ाते हुए दो और किसान राज सिंह और राजाराम ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जल वितरण समिति के उपाध्यक्ष करनूप सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना अनूपगढ़ द्वितीय खंड घड़साना का सिंचाई विभाग मनमानियां कर रहा है.

आन्दोलनकारी किसानो की माने तो चक 15 एमडी के आउटलेट के पानी की निर्धारित मात्रा 1.73 क्यूसेक है, जबकि सिंचाई विभाग ने जांच की तो 1.25 क्यूसेक ही पानी किसानों को वितरण किया जा रहा है.

पढ़ेंः CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'

आमरण अनशन पर बैठे किसानों का कहना है कि एमडी नहर के 38 आरडी से नीचे 12 से 13 इंच बेड लेवल नीचा है. जिसके कारण मोघे में पूरा पानी नहीं पहुंच पाता है. बेड लेवल सही नहीं होने के कारण किसानों के खेतों के लिए दिए जा रहे सिंचाई पानी मे लगातर कटौती की जा रही है.

सिंचाई विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक चक 15 एमडी के आउटलेट के पानी की निर्धारित मात्रा 1.73 क्यूसेक है, लेकिन बेड लेवल नीचा होने के कारण किसानो को 1.25 क्यूसेक पानी मुश्किल से मिल पाता है. इससे 53 पॉइंट पानी का किसानों को नुकसान हो रहा है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में पुलिस ने जब्त की 10 पेटी अवैध देसी शराब

ऐसे में किसानों की मांग है कि बेड लेवल को सही किया जाए, जिससे किसानों को उनके हक का उन्हें पूरा पानी मिल सके. धरने पर बेठे किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा उन्हें हक का पानी नहीं दिया गया तो वह आन्दोलन को और तेज करेगें.

Intro:श्रीगंगानगर : इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा की एमडी वितरिका की आरडी 38.200 पर चक 15 व 16 एमडी के आउटलेट का पानी पूरा करवाने की मांग को लेकर पिछ्ले तीन दिनो से किसानों का धरना जारी है।पिछले 3 दिनों से सिंचाई विभाग के खिलाफ किसानों द्वारा लगाए जा रहे धरने पर किसानो का लगातार आना जारी है।किसानों द्वारा सिंचाई विभाग के खिलाफ लगाए गए धरने में शुक्रवार को काश्तकारों ने अनशन को आगे बढ़ाते हुए दो और किसान राजसिंह व राजाराम ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।जल वितरण समिति के उपाध्यक्ष करनूप सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना अनूपगढ़ द्वितीय खंड घड़साना का सिंचाई विभाग मनमानियां कर रहा है।




Body:आन्दोलनकारी किसानो की माने तो चक 15 एमडी के आउटलेट के पानी की निर्धारित मात्रा 1.73 क्यूसेक है।जबकि सिंचाई विभाग ने जांच की तो 1.25 क्यूसेक ही पानी किसानों को वितरण किया जा रहा है।आमरण अनशन पर बैठे किसानों का कहना है कि एमडी नहर के 38 आरडी से नीचे 12 से 13 इंच बेड लेवल नीचा है। जिसके कारण मोघे में पानी पूरा पानी नहीं पहुंच पाता है।बेड लेवल सही नही होने के कारण किसानों के खेतों के लिए दिये जा रहे सिंचाई पानी मे लगातर कटौती की जा रही है।सिंचाई विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक चक 15 एमडी के आउटलेट के पानी की निर्धारित मात्रा 1.73क्यूसेक है।मगर बेड लेवल नीचा होने के कारण किसानो को 1.25 क्यूसेक पानी मुश्किल से मिल पाता है। इससे 53 पॉइंट पानी का किसानों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में किसानों की मांग है कि बेड लेवल को सही किया जाए ताकि किसानों को उनके हक का उन्हें पूरा पानी मिल सके।धरने पर बेठे किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा उन्हें हक का पानी नही दिया गया तो वे आन्दोलन को और तेज करेगें।

बाइट : करनूप सिंह,उपाध्यक्ष,जल वितरण समिति।


Conclusion:किसानों ने अपने हक का पानी लेने के लिए किया आमरण अनशन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.