ETV Bharat / city

आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 7:00 PM IST

राजस्थान की नहरों को पेयजल और सिंचाई के लिए उपलब्ध कराए जा रहे पंजाब की नदियों के पानी में फैक्ट्रियों के अपशिष्ट एवं सीवरेज का पानी छोड़ा जा रहा है. यही दूषित पानी आज प्रदेश की करीब 50 लाख से अधिक आबादी के लिए नासूर बन चुका है. आमजन से जुड़े इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने एक मुहिम शुरू की है. जिसके तहत विभिन्न कड़ियों के माध्यम से 'काले पानी' का मुद्दा सरकार तक पहुंचाया जाएगा. हमारी कोशिश रहेगी इस काले पाने से आजादी दिलाने की. मुहिम की पहली किश्त में देखिए पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'....

ईटीवी भारत की मुहिम...आजादी 'काले पानी' से

श्रीगंगानगर. पानी की बूंद-बूंद को तरसते उत्तरी राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में जब गंग कैनाल आई थी तो लोगों की खुशियों का ठिकाना ना था. साल था 1927, जब बीकानेर के पूर्व महाराजा गंगा सिंह के प्रयासों से ये नहर मरूभूमि में भागिरथी बनकर आई थी. बरसों तक इस नहर ने ना केवल लोगों की प्यास बूझाई बल्कि किसानों को भी खुशहाल बना दिया था. लेकिन आज वही गंग कैनाल लोगों के लिए बीमारियां लेकर आ रही है. ये एक कड़वा सच है, राजस्थान में पंजाब की नदियों से पहुंच रहे काले पानी का. वो काला पानी जो जिन्दगी में जहर घोल रहा है. जो हम नंगी आंखों से देख रहे हैं हालात इससे कई गुणा बदतर हैं.

श्रीगंगानगर की जीवनदायिनी कही जाने वाली गंग नगर में पंजाब की सतलुज नदी से आ रहा दूषित पानी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. जिसमें पंजाब की सैकड़ों औद्योगिक फैक्ट्रियों के अपशिष्ट व केमिकल युक्त गंदा पानी डाला जा रहा है. और यही पानी श्रीगंगानगर जिले में नहर के जरिए लोगों तक पहुंच रहा है. जिसे पीने को लोग मजबूर हैं.

पंजाब से बहकर आता काला जहर...पार्ट-1

बीकानेर के महाराजा गंगासिंह के भागिरथी प्रयासों से गंगनहर को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लाया गया था. 1927 में लार्ड इरविन ने शिवपुर हैड से इसी गंगनहर में पानी छोड़कर शुभारंभ किया था. 129 किमी लंबी इस नहर की शुरूआत संखा गांव से होती है. जिसकी शाखाएं जिलेभर में 1280 किलोमीटर के दायरे में फैली हैं. इस नहर के आ जाने से जहां लोगों को पीने का पानी मिलने लगा था वहीं किसान भी खुशहाल होने लगे थे. अच्छी फसल होने से श्रीगंगानगर को धान का कटोरा कहा जाने लगा. लेकिन बीते 20 सालों से इस नहर में लगातार फैक्ट्रियों का अपशिष्ट मिलाया जाने लगा है. जिससे अब ये पानी पीने योग्य भी नहीं बचा है.

श्रीगंगानगर जिले में करीब 30 लाख आबादी है. जिले के 9 तहसील और 9 ब्लॉक क्षेत्र हैं जिसमें कुल 336 ग्राम पंचायतें हैं. इस पूरी आबादी का अधिकांश हिस्सा गंग नहर के पानी से ही अपनी प्यास बुझाता है. गंगनहर के आस-पास बसे अनेकों गांव के लोग यही दूषित पानी पी रहे हैं जिससे उनमें भयंकर बीमारियां पनप रही हैं. हमारे संवाददाता ने उस गांव से हालातों का जायजा लिया जहां से ये नहर राजस्थान में प्रवेश करती है.


चलिए बताते हैं आपको इस 'काले पानी' के प्रभाव
इस केमिकल युक्त दूषित पानी पीने से अब तक कितने लोगों की मौत हो चुकी है, इसका कोई स्पष्ट आंकड़ा तो नहीं. लेकिन हाल ही में जिले के लालेवाला गांव में दूषित पानी पीने से सुशीला नाम की महिला की मौत हो गई थी. दूषित पानी से जो बीमारियां बढ़ी हैं उनमें सबसे ज्यादा कैंसर के रोगी सामने आ रहे हैं. डॉक्टर्स की मानें तो पिछले 10 सालों में क्षेत्र में कैंसर के रोगी 20 से 30 फीसदी बढ़े हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई रिसर्च तो नहीं हुई है लेकिन इसकी जरूरत है ताकि सच सामने आ सके.

पंजाब से बहकर आता काला जहर...पार्ट-2

चिकित्सकों के मुताबिक दूषित पानी से लोगों में कैंसर के अलावा, डायरिया, जोंयडिस, काला पीलिया, हैजा, चर्म रोग, पेट की कई गंभीर बीमारियां, किडनी की समस्या के साथ साथ खासतौर पर महिलाओं में बांझपन की समस्या भी आ सकती है. जिला अस्पताल से रिटायर्ड डॉक्टर पीयूष राजवंशी दूषित जल से फैल रही बीमारियों को लेकर गंभीर है और वे लोगों को जागृत करने में लगे हैं.

डॉक्टर राजवंशी की मानें तो पंजाब से आ रहे औद्योगिक फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त अपशिष्ट व दूषित जल में हैवी मेटल्स आते हैं जो की नहरों की तलहटी में जम जाते हैं. मगर जब नहर में पानी कम आता है तब यही हेवी मेटल्स युक्त पानी लोगों के घरों में पहुंचता है जिसको पीने से लंबे समय बाद भयंकर बीमारियां होना स्वभाविक है.

पानी अगर दूषित हो जाए तो उसके कितने भयंकर परिणाम हो सकते हैं. इसको बताती है 2017 में आई एक रिपोर्ट. जिसके मुताबिक गंदे पानी से हर 4 घंटे में 1 मृत्यु होती है. 2017 में ही देश में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से करीब 1412 लोगों की मौत हुई थी. जबकि पानी से बीमार हुए लोगों का आंकड़ा तो एक करोड़ से भी पार कर गया. लेकिन इन परिणामों को लेकर ना तो सरकार गंभीर लगती है और ना ही वोट लेने वाले वो जनप्रतिनिधी जो शुद्ध पानी देन का दावा करते थे.

श्रीगंगानगर. पानी की बूंद-बूंद को तरसते उत्तरी राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में जब गंग कैनाल आई थी तो लोगों की खुशियों का ठिकाना ना था. साल था 1927, जब बीकानेर के पूर्व महाराजा गंगा सिंह के प्रयासों से ये नहर मरूभूमि में भागिरथी बनकर आई थी. बरसों तक इस नहर ने ना केवल लोगों की प्यास बूझाई बल्कि किसानों को भी खुशहाल बना दिया था. लेकिन आज वही गंग कैनाल लोगों के लिए बीमारियां लेकर आ रही है. ये एक कड़वा सच है, राजस्थान में पंजाब की नदियों से पहुंच रहे काले पानी का. वो काला पानी जो जिन्दगी में जहर घोल रहा है. जो हम नंगी आंखों से देख रहे हैं हालात इससे कई गुणा बदतर हैं.

श्रीगंगानगर की जीवनदायिनी कही जाने वाली गंग नगर में पंजाब की सतलुज नदी से आ रहा दूषित पानी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. जिसमें पंजाब की सैकड़ों औद्योगिक फैक्ट्रियों के अपशिष्ट व केमिकल युक्त गंदा पानी डाला जा रहा है. और यही पानी श्रीगंगानगर जिले में नहर के जरिए लोगों तक पहुंच रहा है. जिसे पीने को लोग मजबूर हैं.

पंजाब से बहकर आता काला जहर...पार्ट-1

बीकानेर के महाराजा गंगासिंह के भागिरथी प्रयासों से गंगनहर को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लाया गया था. 1927 में लार्ड इरविन ने शिवपुर हैड से इसी गंगनहर में पानी छोड़कर शुभारंभ किया था. 129 किमी लंबी इस नहर की शुरूआत संखा गांव से होती है. जिसकी शाखाएं जिलेभर में 1280 किलोमीटर के दायरे में फैली हैं. इस नहर के आ जाने से जहां लोगों को पीने का पानी मिलने लगा था वहीं किसान भी खुशहाल होने लगे थे. अच्छी फसल होने से श्रीगंगानगर को धान का कटोरा कहा जाने लगा. लेकिन बीते 20 सालों से इस नहर में लगातार फैक्ट्रियों का अपशिष्ट मिलाया जाने लगा है. जिससे अब ये पानी पीने योग्य भी नहीं बचा है.

श्रीगंगानगर जिले में करीब 30 लाख आबादी है. जिले के 9 तहसील और 9 ब्लॉक क्षेत्र हैं जिसमें कुल 336 ग्राम पंचायतें हैं. इस पूरी आबादी का अधिकांश हिस्सा गंग नहर के पानी से ही अपनी प्यास बुझाता है. गंगनहर के आस-पास बसे अनेकों गांव के लोग यही दूषित पानी पी रहे हैं जिससे उनमें भयंकर बीमारियां पनप रही हैं. हमारे संवाददाता ने उस गांव से हालातों का जायजा लिया जहां से ये नहर राजस्थान में प्रवेश करती है.


चलिए बताते हैं आपको इस 'काले पानी' के प्रभाव
इस केमिकल युक्त दूषित पानी पीने से अब तक कितने लोगों की मौत हो चुकी है, इसका कोई स्पष्ट आंकड़ा तो नहीं. लेकिन हाल ही में जिले के लालेवाला गांव में दूषित पानी पीने से सुशीला नाम की महिला की मौत हो गई थी. दूषित पानी से जो बीमारियां बढ़ी हैं उनमें सबसे ज्यादा कैंसर के रोगी सामने आ रहे हैं. डॉक्टर्स की मानें तो पिछले 10 सालों में क्षेत्र में कैंसर के रोगी 20 से 30 फीसदी बढ़े हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई रिसर्च तो नहीं हुई है लेकिन इसकी जरूरत है ताकि सच सामने आ सके.

पंजाब से बहकर आता काला जहर...पार्ट-2

चिकित्सकों के मुताबिक दूषित पानी से लोगों में कैंसर के अलावा, डायरिया, जोंयडिस, काला पीलिया, हैजा, चर्म रोग, पेट की कई गंभीर बीमारियां, किडनी की समस्या के साथ साथ खासतौर पर महिलाओं में बांझपन की समस्या भी आ सकती है. जिला अस्पताल से रिटायर्ड डॉक्टर पीयूष राजवंशी दूषित जल से फैल रही बीमारियों को लेकर गंभीर है और वे लोगों को जागृत करने में लगे हैं.

डॉक्टर राजवंशी की मानें तो पंजाब से आ रहे औद्योगिक फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त अपशिष्ट व दूषित जल में हैवी मेटल्स आते हैं जो की नहरों की तलहटी में जम जाते हैं. मगर जब नहर में पानी कम आता है तब यही हेवी मेटल्स युक्त पानी लोगों के घरों में पहुंचता है जिसको पीने से लंबे समय बाद भयंकर बीमारियां होना स्वभाविक है.

पानी अगर दूषित हो जाए तो उसके कितने भयंकर परिणाम हो सकते हैं. इसको बताती है 2017 में आई एक रिपोर्ट. जिसके मुताबिक गंदे पानी से हर 4 घंटे में 1 मृत्यु होती है. 2017 में ही देश में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से करीब 1412 लोगों की मौत हुई थी. जबकि पानी से बीमार हुए लोगों का आंकड़ा तो एक करोड़ से भी पार कर गया. लेकिन इन परिणामों को लेकर ना तो सरकार गंभीर लगती है और ना ही वोट लेने वाले वो जनप्रतिनिधी जो शुद्ध पानी देन का दावा करते थे.

Intro:श्रीगंगानगर : पंजाब से गंगनहर में बहकर आ रहे पानी में औद्योगिक फैक्ट्रियों के अपशिष्ट व केमिकल युक्त गंदा पानी डालने से जिले में आ रहा पानी जानलेवा साबित हो रहा है। श्रीगंगानगर जिले में गंगनहर से आ रहा पानी इतना खतरनाक है कि इस पानी के पीने से भयंकर बीमारियां पनप रही है। पंजाब से आ बहकर आ रही गंगनहर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में खखा हैड से गंगनहर का प्रवेश होता है।


Body:महाराजा गंगासिंह के प्रयासों से गंगनहर को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लाया गया था। 1927 में लार्ड इरविन ने शिवपुर हैड से इसी गंगनहर में पानी छोड़कर शुभारंभ किया था। पंजाब से गंगनहर में आ रहे दूषित जल से न केवल एक सीमित आबादी संकट में है बल्कि जिले की लगभग 30 लाख से अधिक आबादी परेशान है। गंगनहर के आस-पास बसे अनेको गांव के लोग यही दूषित पानी पी रहे हैं जिससे उनमें भयंकर बीमारियां पनप रही है। पंजाब में काला संघा नामक नाले से नदियों में डाले जा रहे औधोगिक फैक्ट्रियों का अपशिष्ट व केमिकल युक्त गंदा पानी डालने से गंगनहर का पानी पिछले 20 सालों से दूषित हो रहा है जो धीरे-धीरे पीने योग्य भी नहीं रहा है। नहरों में आ रहे दूषित व केमिकल युक्त पानी से अब तक कितने लोगों की मौत हुई है इसका कोई स्थाई आंकड़ा तो नहीं है लेकिन श्रीगंगानगर जिले में दूषित पानी पिने से फैल रही बीमारियों के चलते मरने वाले लोगों की संख्या असंख्य है। जिले में लगातार आ रहे दूषित पानी से जो बीमारियां बड़ी है उसमें सबसे ज्यादा कैंसर रोगी सामने आ रहे हैं। डॉक्टर्स की मानें तो पिछले 10 सालों में इस एरिया में कैंसर के रोगी अचानक 20 से 30% तक बढ़े हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई रिसर्च तो नहीं हुई है। ताकि पता लगाया जा सके कि कैंसर के रोगी इसी केमिकल युक्त पानी से बढ़े हैं। अनुमान के मुताबिक दूषित पानी से लोगों में कैंसर के अलावा,डायरिया,जोंडियस,काला पीलिया,सहित अनेक जल जनित बीमारिया तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कयास यही लगाये जा रहे हैं कि पंजाब से आ रहे दूषित व केमिकलयुक्त गंदा पानी मनुष्य जीवन के लिए घातक साबित हो रहा है। जिला अस्पताल से रिटायर्ड डॉक्टर पीयूष राजवंशी दूषित जल से फैल रही बीमारियों को लेकर गंभीर है और वे लोगों को जागृत करने में लगे हैं।डॉक्टर राजवंशी की मानें तो पंजाब से आ रहे औधोगिक फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त अपशिष्ट व दूषित जल में हैवी मेटल्स आते हैं जो की नहरों की तलहटी में जम जाते हैं। मगर जब नहर में पानी कम आता है तब यही हेवी मेटल्स युक्त पानी लोगों के घरों में पहुंचता है जिसको पीने से लंबे समय बाद भयंकर बीमारियां होना स्वभाविक है।

बाइट : डॉक्टर पीयूष राजवंशी
One to one people


Conclusion:काले पानी से लोगों में फैलने लगी बीमारियां।
Last Updated : Jul 26, 2019, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.