ETV Bharat / city

नगर परिषद बोर्ड की प्रथम बैठक स्थगित, कोरोना वायरस को लेकर जारी आदेशों के चलते लिया गया फैसला

श्रीगंगानगर में नगर परिषद को बैठक को अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया. यह फैसला राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के तहत लिया गया. जिसमें किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते.

नगर परिषद बैठक स्थगित, city council meeting postponed
नगर परिषद बैठक स्थगित
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 8:15 AM IST

श्रीगंगानगर. साढ़े 3 माह बाद होने वाली नगर परिषद की बैठक भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गई. मंगलवार को होने वाली बैठक को अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया.

नगर परिषद बोर्ड की प्रथम बैठक स्थगित

वहीं मीटिंग में पहुंचे भाजपा, निर्दलीय और कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने इस बात पर रोष जताया कि परिषद की बैठक स्थगित करने के संबंध में समय रहते सूचना दी जानी चाहिए थी. हंगामा बढ़ने पर आयुक्त प्रियंका बुडानिया मौके पर पहुंची.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार के आदेशों के तहत बैठक स्थगित की गई है. जिसके बाद सभी पार्षद मीटिंग हॉल से निकल गए. इससे पहले सबसे पहले प्रतिपक्ष नेता बबीता गौड़, पार्षद संजय बिश्नोई सहित अनेक कांग्रेसी पार्षद आयुक्त के पास पहुंच गए. बैठक में सभापति के नहीं आने पर कुछ पार्षदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए टिप्पणी भी की. वहीं कई पार्षदों ने नगर परिषद की कार्यशैली पर रोष जताया.

पढ़ें: Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

आयुक्त को उन्होंने वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही कहा कि भविष्य में पार्षदों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीटिंग के बारे में सूचना विधिवत तरीके से दी जानी चाहिए थी.

प्रतिपक्ष ने आयुक्त के सामने कुछ शिकायतें भी रखीं. पार्षदों ने कहा कि वार्ड में काम नहीं हो रहा है. वार्डवासी उन से जवाब मांगते हैं. पत्र लिखकर थक चुके हैं, मगर फिर भी कुछ असर नहीं हुआ.

श्रीगंगानगर. साढ़े 3 माह बाद होने वाली नगर परिषद की बैठक भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गई. मंगलवार को होने वाली बैठक को अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया.

नगर परिषद बोर्ड की प्रथम बैठक स्थगित

वहीं मीटिंग में पहुंचे भाजपा, निर्दलीय और कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने इस बात पर रोष जताया कि परिषद की बैठक स्थगित करने के संबंध में समय रहते सूचना दी जानी चाहिए थी. हंगामा बढ़ने पर आयुक्त प्रियंका बुडानिया मौके पर पहुंची.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार के आदेशों के तहत बैठक स्थगित की गई है. जिसके बाद सभी पार्षद मीटिंग हॉल से निकल गए. इससे पहले सबसे पहले प्रतिपक्ष नेता बबीता गौड़, पार्षद संजय बिश्नोई सहित अनेक कांग्रेसी पार्षद आयुक्त के पास पहुंच गए. बैठक में सभापति के नहीं आने पर कुछ पार्षदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए टिप्पणी भी की. वहीं कई पार्षदों ने नगर परिषद की कार्यशैली पर रोष जताया.

पढ़ें: Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

आयुक्त को उन्होंने वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही कहा कि भविष्य में पार्षदों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीटिंग के बारे में सूचना विधिवत तरीके से दी जानी चाहिए थी.

प्रतिपक्ष ने आयुक्त के सामने कुछ शिकायतें भी रखीं. पार्षदों ने कहा कि वार्ड में काम नहीं हो रहा है. वार्डवासी उन से जवाब मांगते हैं. पत्र लिखकर थक चुके हैं, मगर फिर भी कुछ असर नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.