श्रीगंगानगर. शहर में अवैध शराब बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को जिला कलक्टर शिवप्रशाद नकाते के निर्देश पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शहर के ट्रांसपोर्ट नगर एरिया से 12 कार्टून अवैध देसी शराब का पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने जिला कलक्टर को फोन पर सूचना दी थी कि शहर के ट्रांसपोर्टनगर एरिया में एक दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. इसके बाद जिला कल्कटर ने एसडीएम व आबकारी विभाग के निरीक्षक मांगीलाल विश्नोई को मौके पर भेजकर कारवाई करने के निर्देश दिए.
आबकारी निरीक्षक ने दुकान पर छापा मारा तो वहां एक दुकान में अवैध रूप से बेची जा रही देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई. वहीं शराब बेच रहे तीनों लोगों को भी आबकारी निरीक्षक ने गिरफ्तार कर लिया. आबकारी निरीक्षक ने अवैध शराब को जब्त कर आबकारी एक्ट में तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.