ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: कमरे में मोमबत्ती से लगी आग, बुजुर्ग की मौत - एलएल धालेवाला गांव

श्रीगंगानगर के चुनावढ़ थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां के 2 एलएल धालेवाला गांव में सोमवार रात आग लगने से 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. हालांकि, ग्रामीणों ने चुनावढ़ थाना पुलिस को सूचना नहीं दी है.

श्रीगंगानगर न्यूज़, candle-lit fire, elderly person death
श्रीगंगानगर में लगी आग से बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:28 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में आग लगने से दर्दनाक हादसा सामने आया है. चुनावढ़ थाना इलाके के 2 एलएल धालेवाला गांव में सोमवार रात को मोमबत्ती जलाकर सोए 70 साल के एक बुजुर्ग की आग लगने से मौत हो गई. मोमबत्ती से लगी आग में बुजुर्ग जिंदा जल गया. इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है.

पढ़ें: अजमेर: पशु चिकित्सकों ने की कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग, खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर

2 एलएल धालेवाला गांव निवासी मक्खन सिंह रामदासिया ने बताया कि उसका 70 वर्षीय बड़ा भाई मेहर सिंह सोमवार शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सोया था. घर का विद्युत कनेक्शन कटा हुआ था. ऐसे में मेहर सिंह कमरे में मोमबत्ती जलाकर सो गया और उसको नींद आ गई. बुजुर्ग के सोने के बाद मोमबती जलती रह गई. इस कारण कमरे में सामानों, चारपाई, रजाई गद्दे, कपास, गेहूं, सरसों व सोफे आदि में आग लग गई. इसमें चारपाई पर सोया मेहर सिंह जिंदा जल गया.

श्रीगंगानगर में लगी आग से बुजुर्ग की मौत

रात को जब मक्खन सिंह का बेटा हैप्पी घर से बाहर आया तो कमरे में धुआं निकलता देखा. उसके शोर करने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक आग में सब कुछ जल चुका था. परिवार के लोगों ने मेहर सिंह को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत को हो चुकी थी.

पढ़ें: अजमेर: चाय की दुकान पर दो पक्षों में झगड़ा, धारदार हथियार से 2 लोग घायल

मृतक के तीन लड़के और दो लड़कियां हैं. दो लड़कियों की शादी हो चुकी है. एक पुत्र कुंवारा है. मृतक की पत्नी दो दिन पहले ही अपने पीहर 3 एलएल गांव में भतीजे की शादी में गई हुई थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि ग्रामीणों ने चुनावढ़ थाना पुलिस को सूचना नहीं दी है.

श्रीगंगानगर. जिले में आग लगने से दर्दनाक हादसा सामने आया है. चुनावढ़ थाना इलाके के 2 एलएल धालेवाला गांव में सोमवार रात को मोमबत्ती जलाकर सोए 70 साल के एक बुजुर्ग की आग लगने से मौत हो गई. मोमबत्ती से लगी आग में बुजुर्ग जिंदा जल गया. इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है.

पढ़ें: अजमेर: पशु चिकित्सकों ने की कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग, खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर

2 एलएल धालेवाला गांव निवासी मक्खन सिंह रामदासिया ने बताया कि उसका 70 वर्षीय बड़ा भाई मेहर सिंह सोमवार शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सोया था. घर का विद्युत कनेक्शन कटा हुआ था. ऐसे में मेहर सिंह कमरे में मोमबत्ती जलाकर सो गया और उसको नींद आ गई. बुजुर्ग के सोने के बाद मोमबती जलती रह गई. इस कारण कमरे में सामानों, चारपाई, रजाई गद्दे, कपास, गेहूं, सरसों व सोफे आदि में आग लग गई. इसमें चारपाई पर सोया मेहर सिंह जिंदा जल गया.

श्रीगंगानगर में लगी आग से बुजुर्ग की मौत

रात को जब मक्खन सिंह का बेटा हैप्पी घर से बाहर आया तो कमरे में धुआं निकलता देखा. उसके शोर करने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक आग में सब कुछ जल चुका था. परिवार के लोगों ने मेहर सिंह को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत को हो चुकी थी.

पढ़ें: अजमेर: चाय की दुकान पर दो पक्षों में झगड़ा, धारदार हथियार से 2 लोग घायल

मृतक के तीन लड़के और दो लड़कियां हैं. दो लड़कियों की शादी हो चुकी है. एक पुत्र कुंवारा है. मृतक की पत्नी दो दिन पहले ही अपने पीहर 3 एलएल गांव में भतीजे की शादी में गई हुई थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि ग्रामीणों ने चुनावढ़ थाना पुलिस को सूचना नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.