श्रीगंगानगर. बुधवार को जिले में कुल 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिनमें से एक जिला अस्पताल में काम करने वाला डॉक्टर भी है. जिसके बाद चिकित्सा विभान ने अपील की है कि जो भी संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आया है वो अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है.
कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें पॉजिटिव आने वालों व उसके संपर्क में आने वालों ने अपनी जानकारी चिकित्सा विभाग से छुपाई. इसको लेकर भी चिकित्सा विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो घबराएं नहीं सामने आकर जांच कराएं. जिले में एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि बुधवार को जिले में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं और इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 301 हो गई है. हालांकि इनमें से 140 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3 की मृत्यु हो चुकी है. अब 158 मरीज एक्टिव हैं.
पढ़ें: बूंदी में फिर मिले 8 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 237 पर
जिला अस्पताल लैब से बुधवार को 256 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें 222 नेगेटिव आए. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में बुधवार को 267 लोगों के सैंपल लिए गए. जिले में अब तक 15035 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं 14 दिन के लिए 988 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन रखा गया है, जबकि 100 मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. विभाग की ओर से लगातार स्वास्थ्य सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की गतिविधियां बढ़ाई जा रही है.