ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: ये देशी जुगाड़ कोरोना से दिलाएगा राहत, कुकर से बनेगी भाप - कोरोना से बचाव

रायसिंहनगर में देसी जुगाड़ से कोरोना संक्रमण से राहत देने के प्रयास किए गए हैं. जहां एक और संक्रमण से बचाव के लिए भाप को फायदेमंद माना जा रहा है. किसी भाप से आमजन को स्वस्थ करने के लिए कुकर की सहायता से देसी जुगाड़ बनाया गया है. रायसिंहनगर के निकटवर्ती कस्बे 25 पीएस में का पहला स्ट्रीमर सिस्टम भाप लेने के लिए लगाया गया.

deshi jugaad of rescue from corona, deshi jugaad of steam
ये देशी जुगाड़ कोरोना से दिलाएगा राहत
author img

By

Published : May 9, 2021, 11:31 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर में देसी जुगाड़ से कोरोना संक्रमण से राहत देने के प्रयास किए गए हैं. जहां एक ओर संक्रमण से बचाव के लिए भाप को फायदेमंद माना जा रहा है. वहीं भाप से आमजन को स्वस्थ करने के लिए कुकर की सहायता से देसी जुगाड़ बनाया गया है. रायसिंहनगर के निकटवर्ती कस्बे 25 पीएस में स्ट्रीमर सिस्टम भाप लेने के लिए लगाया गया.

ये देशी जुगाड़ कोरोना से दिलाएगा राहत

श्री बालाजी दाल मिल वाले नितिन गर्ग ने आज इसकी शुरुआत करते हुए बताया कि कोविड-19 में जहां वैज्ञानिक भाप लेने की बात कर रहे हैं. इसलिए हमने आम जनता के लिए यह भाप लेने का सिस्टम लगाया है. उसको लगाने में एक कुकर व गैस सिलेंडर और चूल्हा पर सभी सिस्टम पाइप के जरिए लगाकर यह देसी जुगाड़ तैयार किया गया है.

पढ़ें- लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई से मिलेगा निशुल्क भोजन

इसमें मुलेठी, सौंफ, नींबू, नीम, विक्स आयुर्वेदिक औषधि कुकर में डाल कर तैयार किया गया है. जिससे आम लोगों को इसका फायदा हो. इसलिए हमने इसको तैयार किया है. जिसमें सबसे बड़ा योगदान ईश्वर पूनिया कांस्टेबल का है, जिन्होंने हमें यह लगाने के लिए प्रेरणा दी है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल इसका निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और इन्होंने इस सिस्टम से प्रभावित होकर शहर में इसे चयनित स्थान पर लगाने का निर्णय लिया है.

श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर में देसी जुगाड़ से कोरोना संक्रमण से राहत देने के प्रयास किए गए हैं. जहां एक ओर संक्रमण से बचाव के लिए भाप को फायदेमंद माना जा रहा है. वहीं भाप से आमजन को स्वस्थ करने के लिए कुकर की सहायता से देसी जुगाड़ बनाया गया है. रायसिंहनगर के निकटवर्ती कस्बे 25 पीएस में स्ट्रीमर सिस्टम भाप लेने के लिए लगाया गया.

ये देशी जुगाड़ कोरोना से दिलाएगा राहत

श्री बालाजी दाल मिल वाले नितिन गर्ग ने आज इसकी शुरुआत करते हुए बताया कि कोविड-19 में जहां वैज्ञानिक भाप लेने की बात कर रहे हैं. इसलिए हमने आम जनता के लिए यह भाप लेने का सिस्टम लगाया है. उसको लगाने में एक कुकर व गैस सिलेंडर और चूल्हा पर सभी सिस्टम पाइप के जरिए लगाकर यह देसी जुगाड़ तैयार किया गया है.

पढ़ें- लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई से मिलेगा निशुल्क भोजन

इसमें मुलेठी, सौंफ, नींबू, नीम, विक्स आयुर्वेदिक औषधि कुकर में डाल कर तैयार किया गया है. जिससे आम लोगों को इसका फायदा हो. इसलिए हमने इसको तैयार किया है. जिसमें सबसे बड़ा योगदान ईश्वर पूनिया कांस्टेबल का है, जिन्होंने हमें यह लगाने के लिए प्रेरणा दी है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल इसका निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और इन्होंने इस सिस्टम से प्रभावित होकर शहर में इसे चयनित स्थान पर लगाने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.