ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन उपलब्ध हो गई है. शनिवार को फ्रन्ट लाइन चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाॅफ को वैक्सीन दी गई है, जो एक सुखद अवसर है.

Covid vaccine in Sriganganagar, Vaccination start in rajasthan
श्रीगंगानगर में कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 12:59 AM IST

श्रीगंगानगर. कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन उपलब्ध हो गई है. शनिवार को फ्रन्ट लाइन चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाॅफ को वैक्सीन दी गई है, जो एक सुखद अवसर है.

जिला कलेक्टर ने शनिवार को सामुदायिक चिकित्सालय सादुलशहर में आयोजित वैक्सीनेशन सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरा को लगाकर शुरुआत की गई. कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा कोविड-19 के दौरान चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ, सफाई कर्मियों, पुलिस तथा अन्य विभागों के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने से हम इस महामारी से मुक्त होंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी निर्धारित प्रोटोकाॅल की पालना की जानी चाहिए.

इस अवसर पर सादुलशहर विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मीणा, एसडीएम, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल मेहरडा सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाॅफ उपस्थित थे. कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल मेहरडा व डाॅ. नीरज को कोविड-19 की वैक्सीन देकर शुरूआत की गई.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल ने वीसी के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन तथा फ्रन्ट लाइन वर्कस की ओर से माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया और उन्होंने कहा कि टीकाकरण में प्रथम टीके के लिए मेरा चयन करने पर मुझे गर्व है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान पर रखा जाएगा.

पढ़ें- कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी बधाई

राज्य स्तर से जिले को 17,700 वैक्सीन डोज मिली है. प्रथम दिन शनिवार को जिले में 5 सत्र में टीकाकरण होगा. सादुलशहर चिकित्सालय की एमओ डाॅ. नीरज ने भी कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल करने पर आभार जताया एवं ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने मौका मिला है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व आपकी बचाव के लिए है. कोविड-19 वैक्सीन बनाने पर हमें वैज्ञानिकों पर गर्व है.

स्काउट गाइड ने निकाली कोरोना वैक्सीन शुभारंभ रैली

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय द्वारा शनिवार को कोरोना वैक्सीन शुभारम्भ रैली निकाली गई. सीओ गाइड मोनिका यादव ने बताया कि आज जिले भर में कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है. इसके शुभारंभ अवसर पर स्काउट गाइड व रोवर-रेंजर्स ने जिला स्काउट मुख्यालय से कोड़ा चौक, बस स्टैंड, मुखर्जी नगर, नेहरू पार्क, भगत सिंह चौक से गंगा सिंह चौक तक कोरोना वैक्सीन शुभारंभ अभियान रैली निकाली. रैली का शुभारंभ जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया. रैली में कोरोना से बचाव सम्बन्धित संदेश व कोरोना वैक्सीन लगाने के संदेश दिए गए.

हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के जिला ऑर्गेनाइजर(स्काउट) संदीप मांझू के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन का स्वागत स्काउट गाइड टीम ने रंगोली बनाकर किया.

श्रीगंगानगर. कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन उपलब्ध हो गई है. शनिवार को फ्रन्ट लाइन चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाॅफ को वैक्सीन दी गई है, जो एक सुखद अवसर है.

जिला कलेक्टर ने शनिवार को सामुदायिक चिकित्सालय सादुलशहर में आयोजित वैक्सीनेशन सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरा को लगाकर शुरुआत की गई. कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा कोविड-19 के दौरान चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ, सफाई कर्मियों, पुलिस तथा अन्य विभागों के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने से हम इस महामारी से मुक्त होंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी निर्धारित प्रोटोकाॅल की पालना की जानी चाहिए.

इस अवसर पर सादुलशहर विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मीणा, एसडीएम, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल मेहरडा सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाॅफ उपस्थित थे. कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल मेहरडा व डाॅ. नीरज को कोविड-19 की वैक्सीन देकर शुरूआत की गई.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल ने वीसी के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन तथा फ्रन्ट लाइन वर्कस की ओर से माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया और उन्होंने कहा कि टीकाकरण में प्रथम टीके के लिए मेरा चयन करने पर मुझे गर्व है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान पर रखा जाएगा.

पढ़ें- कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी बधाई

राज्य स्तर से जिले को 17,700 वैक्सीन डोज मिली है. प्रथम दिन शनिवार को जिले में 5 सत्र में टीकाकरण होगा. सादुलशहर चिकित्सालय की एमओ डाॅ. नीरज ने भी कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल करने पर आभार जताया एवं ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने मौका मिला है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व आपकी बचाव के लिए है. कोविड-19 वैक्सीन बनाने पर हमें वैज्ञानिकों पर गर्व है.

स्काउट गाइड ने निकाली कोरोना वैक्सीन शुभारंभ रैली

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय द्वारा शनिवार को कोरोना वैक्सीन शुभारम्भ रैली निकाली गई. सीओ गाइड मोनिका यादव ने बताया कि आज जिले भर में कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है. इसके शुभारंभ अवसर पर स्काउट गाइड व रोवर-रेंजर्स ने जिला स्काउट मुख्यालय से कोड़ा चौक, बस स्टैंड, मुखर्जी नगर, नेहरू पार्क, भगत सिंह चौक से गंगा सिंह चौक तक कोरोना वैक्सीन शुभारंभ अभियान रैली निकाली. रैली का शुभारंभ जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया. रैली में कोरोना से बचाव सम्बन्धित संदेश व कोरोना वैक्सीन लगाने के संदेश दिए गए.

हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के जिला ऑर्गेनाइजर(स्काउट) संदीप मांझू के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन का स्वागत स्काउट गाइड टीम ने रंगोली बनाकर किया.

Last Updated : Jan 17, 2021, 12:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.