श्रीगंगानगर. सभापति पद के लिए हो रहे चुनाव में दोनों पार्टियां अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए जिन पार्षदों की बाड़ेबंदी कर रखी थी, आज उन्हें मतदान केंद्र पर लाया गया. भाजपा सभी पार्षदों को एक बस में लेकर आई. तो वहीं कांग्रेस पार्टी कई गाड़ियों में अपने पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों को मतदान केंद्र तक वोटिंग करवाने के लिए मतदान केंद्र पर लेकर आई.
भारतीय जनता पार्टी ने दावा करते हुए बोर्ड बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 33 पूरा होने की बात कहीं है. तो वहीं कांग्रेस ने भी दावा किया है तो वही कांग्रेस भी 19 सीटों के साथ बोर्ड बनाने का दावा करती नजर आई.
पढ़ें: श्रीगंगानगर में सभापति पद के लिए मंगलवार को होंगे चुनाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
व्यवस्था की बात करें तो पुलिस के अलावा तमाम सुरक्षा व्यवस्था मतदान केंद्र के आसपास चाक-चौबंद नजर आ रही है. फिलहाल पार्षदों की संख्या करीब 60 के आसपास मतदान केंद्र में पहुंच चुकी है. तो वहीं 5 पार्षद अभी भी मतदान केंद्र से दूर हैं.