श्रीगंगानगर. जिले की आठ नगर पालिका चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. जिले की श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर और पदमपुर में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है और कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं अनूपगढ़ और सादुलशहर में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई है और दोनों ही नगर पालिकाओं में भाजपा का बोर्ड बनना लगभग तय माना जा रहा है.
इसी तरह श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर और श्री विजयनगर में मतदाताओं ने निर्दलीयों के हाथ में सत्ता की चाबी सौंपी है. रायसिंहनगर के 35 वार्डों में से 16 पर भाजपा 5 पर कांग्रेस और 15 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है.
इसी तरह श्रीविजयनगर के 25 वार्डों में भी 9 पर कांग्रेस 7 में भाजपा एक में माकपा और आठ में निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. दोनों ही नगर पालिकाओं में निर्दलीय उम्मीदवार किंग मेकर की भूमिका में नजर आएंगे. जैसे-जैसे परिणाम आते गए, वैसे-वैसे जीतने वाले खेमे में खुशी नजर आई. विजेता उम्मीदवारों के साथ रंग गुलाल उड़ाकर उनके समर्थको ने जीत का जमकर जश्न मनाया, तो वहीं हारे हुए खेमे में खामोशी साफ दिखाई दी.
पढ़ें- किसान आंदोलन: 14 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे यूनियन नेता
मतों की गणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस जाब्ता सुबह से ही तैनात रहा. वहीं कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के तहत बहुत कम लोगों को ही मतगणना स्थल तक जाने की इजाजत दी गई. नगर पालिका चुनाव में विजेता रहे उम्मीदवारों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा शपथ दिलवाई गई और निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया.