ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: अवैध रूप से संचालन की शिकायत पर क्लीनिक सीज - clinic seized in ganganagar

श्रीगंगानगर जिले में एक क्लीनिक के अवैध संचालन की शिकायत के बाद चिकित्सा विभाग ने क्लीनिक को सीज कर दिया है. विभाग की टीम ने मौके से बरामद मेडिकल उपकरणों को सीज कर दिया है और आगे की जांच के लिए बीसीएमओ स्तर पर 3 सदस्य कमेटी बनेगी जो आगे की जांच करेगी.

rajasthan news,  क्लीनिक सीज,  अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सीज,  श्रीगंगानगर में क्लीनिक सीज,  श्रीगंगानगर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सीज
अवैध रूप से संचालन की शिकायत पर क्लीनिक सीज
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 7:39 PM IST

श्रीगंगानगर. प्राइवेट क्लीनिक के अवैध संचालन की शिकायत पर जिला चिकित्सा विभाग की टीम ने क्लीनिक पर छापा मारा. चिकित्सा विभाग की टीम ने क्लीनिक को सीज कर दिया है. क्लीनिक सादुलशहर में कृषि उपज मंडी समिति के पास चल रहा था. चिकित्सा विभाग को प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी और गर्भपात कराने की शिकायत मिली थी. सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा के नेतृत्व में गठित कमेटी इस मामले में आगे की जांच करेगी.

मेडिकल उपकरणों को किया सीज

किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्लीनिक के संचालन की शिकायत स्वास्थ्य विभाग जयपुर और जिला प्रशासन को की थी. जिसके बाद गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक पर छापा मारा और वहां से मिली दवाइयों को सील कर दिया है. क्लीनिक में लेबर रूम और एक दूसरे रूम को भी सील कर दिया गया है.

पढ़ें: जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि एक प्राइवेट नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वहां डिलीवरी और गर्भपात करवाए जाते हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां छापा मारा तो क्लीनिक में एक लेबर टेबल और एक वार्डनुमा कमरा मिला, जिसमें 4 बेड़ लगे हुए थे. लेकिन मौके पर कोई मरीज नहीं मिला. जिसके बाद वहां मिले उपकरणों को सीज कर दिया गया है.

सील बंद दवाइयों और क्लीनिक की जांच 3 सदस्य कमेटी करेगी. यह कमेटी बीसीएमओ स्तर पर बनेगी. सीएमएचओ कार्यालय के पीसीपीएनडीटी विभाग की तरफ से क्लीनिक पर की गयी कार्रवाई की प्राथमिक रिपोर्ट बनाकर पीसीपीएनडीटी जयपुर के नोडल ऑफिसर को भेज दी है. इसमें आगामी कार्रवाई के बारे में मार्गदर्शन मांगा है. इस क्लीनिक के खिलाफ पहले भी दो-तीन बार शिकायत मिल चुकी हैं.

श्रीगंगानगर. प्राइवेट क्लीनिक के अवैध संचालन की शिकायत पर जिला चिकित्सा विभाग की टीम ने क्लीनिक पर छापा मारा. चिकित्सा विभाग की टीम ने क्लीनिक को सीज कर दिया है. क्लीनिक सादुलशहर में कृषि उपज मंडी समिति के पास चल रहा था. चिकित्सा विभाग को प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी और गर्भपात कराने की शिकायत मिली थी. सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा के नेतृत्व में गठित कमेटी इस मामले में आगे की जांच करेगी.

मेडिकल उपकरणों को किया सीज

किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्लीनिक के संचालन की शिकायत स्वास्थ्य विभाग जयपुर और जिला प्रशासन को की थी. जिसके बाद गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक पर छापा मारा और वहां से मिली दवाइयों को सील कर दिया है. क्लीनिक में लेबर रूम और एक दूसरे रूम को भी सील कर दिया गया है.

पढ़ें: जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि एक प्राइवेट नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वहां डिलीवरी और गर्भपात करवाए जाते हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां छापा मारा तो क्लीनिक में एक लेबर टेबल और एक वार्डनुमा कमरा मिला, जिसमें 4 बेड़ लगे हुए थे. लेकिन मौके पर कोई मरीज नहीं मिला. जिसके बाद वहां मिले उपकरणों को सीज कर दिया गया है.

सील बंद दवाइयों और क्लीनिक की जांच 3 सदस्य कमेटी करेगी. यह कमेटी बीसीएमओ स्तर पर बनेगी. सीएमएचओ कार्यालय के पीसीपीएनडीटी विभाग की तरफ से क्लीनिक पर की गयी कार्रवाई की प्राथमिक रिपोर्ट बनाकर पीसीपीएनडीटी जयपुर के नोडल ऑफिसर को भेज दी है. इसमें आगामी कार्रवाई के बारे में मार्गदर्शन मांगा है. इस क्लीनिक के खिलाफ पहले भी दो-तीन बार शिकायत मिल चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.