श्रीगंगानगर. शहर में बुधवार को नक्शे और स्वीकृति प्लान के विपरीत बनाए हॉल पर नगर विकास न्यास की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने पदमपुर रोड स्थित अंबिका सिटी में मंदिर के लिए आरक्षित भूमि पर बनाया गया कम्युनिटी हॉल नगर विकास न्यास अधिकारियों ने सीज कर दिया.
कम्युनिटी हॉल को सीज करने पहुंची टीम में भूमि अवाप्ति अधिकारी सतपाल, एक्सईएन मंगत सेतिया, सहायक अभियंता सुखपाल कौर, कनिष्ठ अभियंता और लिपिक कर्ण शामिल थे. न्यास अधिकारियों ने बताया कि अंबिका सिटी के डवलपार ने कॉलोनी के पास करवाए नक्शे में जिस स्थान पर मंदिर दिखा रखा था. वहां अब कम्युनिटी हॉल का निर्माण कर लिया गया था. इसे लेकर कॉलोनी वासियों ने शिकायत कर रखी थी.
पढ़ेंः फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
जांच में शिकायत सही पाए जाने पर जिला कलेक्टर और न्यास सचिव के आदेश पर कम्युनिटी हॉल घोषित कर दिया गया है. कम्युनिटी हॉल घोषित करने के बाद नगर विकास न्यास अधिकारियों ने कॉलोनाइजर से कम्युनिटी का हॉल की जगह मंदिर निर्माण करने का नोटिस दिया. लेकिन ऐसा नहीं करने पर कॉलोनी वासियों की शिकायत पर मौके पर बने कम्युनिटी हॉल न्यास अधिकारियो ने हॉल को सीज कर दिया.