श्रीगंगानगर. जिले के उपसभापति और नगर परिषद के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को उपसभापति लोकेश मनचंदा के कक्ष पर नगर परिषद ने एक बार फिर ताला जड़ दिया है. मंगलवार को विपक्षी पार्षदों ने उपसभापति लोकेशन चंदा को फिर उसी कक्ष में कुर्सी लगाकर बिठा दिया था जिसे नगर परिषद आयुक्त ने पहले खाली करवा दिया था. कल विपक्षी पार्षद और उपसभापति अपने कक्ष में ही मौजूद रहे, बुधवार सुबह उपसभापति नगर परिषद कार्यालय पहुंचे तो कक्ष में ताला लगा हुआ था.
नगर परिषद प्रांगण पहुंचे पार्षदों ने आयुक्त से उपसभापति के कक्ष की चाबी मांगी तो उन्होंने इनकार कर दिया. पार्षद आयुक्त के कक्ष में ही धरना देते हुए बैठ गए. पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त कक्ष के बाहर दीपक जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. दीपक जलाने का उद्देश्य निष्पक्ष रूप से विकास कार्य करवाना है. आज उपसभापति व पार्षद कमल नारंग तथा अन्य पार्षद कार्यालय पहुंचे तो उपसभापति के कक्ष में ताला लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें: BJP के किसान कल्याण संपर्क अभियान का पूनिया ने किया शुभारंभ, कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं आयुक्त ने बताया कि चाबी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जिस कर्मचारी ने मेज निकाली थी वही चाबी साथ ले गया है. इस पर पार्षदों ने रोष व्यक्त किया और कहा कि यह चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है. आक्रोशित पार्षद नगर परिषद आयुक्त के कक्ष के सामने धरना देकर बैठ गए. उस समय मुख्यमंत्री की वीसी चल रही थी. दोपहर तक धरना चलता रहा, लेकिन उपसभापति के कक्ष का ताला नहीं खुला.