ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: विश्नोई महासभा ने की SHO आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग - आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच

एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने को लेकर रविवार को विश्नोई महासभा की ओर से सीबीआई जांच की मांग की गई है. समाज की कहना है कि विश्नोई की मौत किसी बड़े षड्यंत्र के तहत हुई है.

श्रीगंगानगर समाचार, sriganganagar news
SHO आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग
author img

By

Published : May 24, 2020, 6:20 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान पुलिस के इंस्पेक्टर एवं एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने के मामले में रविवार को विश्नोई महासभा ने सीबीआई जांच की मांग रखी है. श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बे और विश्नोई समाज के लोगों ने विश्नोई की मौत किसी बड़े षड्यंत्र के तहत होना बताया है.

SHO आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग

इस दौरान इंस्पेक्टर विश्नोई की मौत को दुखद बताते हुए अखिल भारतीय विश्नोई महासभा ने आक्रोश प्रकट करते हुए रायसिंहनगर उपखंड कार्यालय पर धरना दिया. महासभा के बैनर तले उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. साथ ही समाज ने एकजुटता दिखाकर न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है.

पढ़ें- सरकार तन-मन-धन से SHO विष्णु दत्त विश्नोई के परिवार के साथ है: मंत्री खाचरियावास

इसके बाद रायसिंहनगर मिनी सचिवालय के बाहर एकत्रित होकर धरना देने के बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. वहीं, विश्नोई महासभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे जांबाज ऑफिसर विष्णु विश्नोई की ओर से आत्महत्या नहीं की जा सकती. इस घटना के पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. समाज के लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से आत्महत्या की गई है, उससे पता चलता है कि ऐसा दबंग ऑफिसर आत्महत्या नहीं कर सकता. ऐसे में पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से हो, ताकि उन्हें न्याय मिल सके.

वहीं, माकपा नेता श्योपत सिंह ने कहा कि सरकार से मांग की है कि सरकार इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवा कर जो भी हत्या के दोषी हो, उसे कड़ी से कड़ी सजा दे. साथ ही कहा कि उनके व्हाट्सएप मैसेज से वकील के साथ जो बात हुई है, उससे जाहिर होता है कि विश्नोई के ऊपर अनुचित काम करवाने के बहुत बड़ा दबाव राजनीतिक और बड़े अधिकारियों की ओर से दिया जा रहा था. ऐसे में सरकार तुरंत प्रभाव से इस मामले की सीबीआई जांच करवा कर पूरे मामले का पर्दाफाश करे. अन्यथा इस क्षेत्र की जनता के अंदर भारी रोष है, जनता को मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.

श्रीगंगानगर. राजस्थान पुलिस के इंस्पेक्टर एवं एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने के मामले में रविवार को विश्नोई महासभा ने सीबीआई जांच की मांग रखी है. श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बे और विश्नोई समाज के लोगों ने विश्नोई की मौत किसी बड़े षड्यंत्र के तहत होना बताया है.

SHO आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग

इस दौरान इंस्पेक्टर विश्नोई की मौत को दुखद बताते हुए अखिल भारतीय विश्नोई महासभा ने आक्रोश प्रकट करते हुए रायसिंहनगर उपखंड कार्यालय पर धरना दिया. महासभा के बैनर तले उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. साथ ही समाज ने एकजुटता दिखाकर न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है.

पढ़ें- सरकार तन-मन-धन से SHO विष्णु दत्त विश्नोई के परिवार के साथ है: मंत्री खाचरियावास

इसके बाद रायसिंहनगर मिनी सचिवालय के बाहर एकत्रित होकर धरना देने के बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. वहीं, विश्नोई महासभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे जांबाज ऑफिसर विष्णु विश्नोई की ओर से आत्महत्या नहीं की जा सकती. इस घटना के पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. समाज के लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से आत्महत्या की गई है, उससे पता चलता है कि ऐसा दबंग ऑफिसर आत्महत्या नहीं कर सकता. ऐसे में पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से हो, ताकि उन्हें न्याय मिल सके.

वहीं, माकपा नेता श्योपत सिंह ने कहा कि सरकार से मांग की है कि सरकार इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवा कर जो भी हत्या के दोषी हो, उसे कड़ी से कड़ी सजा दे. साथ ही कहा कि उनके व्हाट्सएप मैसेज से वकील के साथ जो बात हुई है, उससे जाहिर होता है कि विश्नोई के ऊपर अनुचित काम करवाने के बहुत बड़ा दबाव राजनीतिक और बड़े अधिकारियों की ओर से दिया जा रहा था. ऐसे में सरकार तुरंत प्रभाव से इस मामले की सीबीआई जांच करवा कर पूरे मामले का पर्दाफाश करे. अन्यथा इस क्षेत्र की जनता के अंदर भारी रोष है, जनता को मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.