श्रीगंगानगर. किसानों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर किसान संगठन लगातार केंद्र और राज्यों की सरकारों को घेरने में लगे हैं, लेकिन सरकारें भूमि पुत्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है.
किसान संगठनों द्वारा उपज का सही दाम किसानों को अनुदानित खाद्य बीज और स्वामीनाथन आयोग लागू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है. सरकारें अपने वायदों पर खड़ी नहीं उतरकर किसानों की मांगें पूरी नहीं करती है, जिसके चलते किसान संगठन इन मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन करते रहते हैं.
पढ़ेंः बीकानेर: राज्य सरकार द्वारा घोषित नगर-निगम कमेटियों पर हाईकोर्ट की रोक
कृषि प्रधान कहे जाने वाले श्रीगंगानगर जिले में किसान संगठन विभिन्न मांगों को लेकर अकसर प्रदर्शन और आंदोलन करते रहते हैं, लेकिन किसानों की समस्याएं आज भी जस की तस है. ऐसे में भारतीय किसान संघ ने एक बार फिर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू की है.
किसान संघ अब ग्राम से संग्राम की तरफ आंदोलन का स्वरूप तैयार कर रहा है. भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानों की लंबित समस्याओं को पूरा करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि विद्युत कनेक्शन बिलों में अनुदान दिया जा रहा था, वह भी सरकार ने बंद कर दिया है.
वहीं नहरों की मरम्मत का कार्य अभी भी अधूरा है, साथ ही सहकारी बैंकों में किसानों को निशुल्क ब्याज ऋण दिया जा रहा था, वह अब बंद कर दिया गया है. किसानों से जुड़ी अनेकों समस्याओं पर जल्दी समाधान नहीं किया, तो संघ आंदोलन तेज करेगा.
पढ़ेंः स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट
किसान पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने किसानों से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो भारतीय किसान संघ आने वाले दिनों में ग्राम से संग्राम की नाम से उपखंड और पंचायत स्तर तक आंदोलन को लेकर जाएगा.