श्रीगंगानगर. अमरनाथ की पवित्र गुफा में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए जाने वाले यात्रियों की सेवा के लिए जिले से सेवादारों का पहला जत्था मंगलवार रात को प्राचीन शिवालय से रवाना हुआ. जत्था अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए जाने वाले भक्तों की लंगर लगाकर सेवा करेगा.
श्री अमरनाथ लंगर सेवा समिति श्रीगंगानगर पिछले 26 सालों से यह सेवा भाव का कार्य कर रही है. इसी क्रम में समिति के सेवादार इस बार 27 वीं लंगर लगाने के लिए अमरनाथ रवाना हुए हैं. सेवादारों की रवानगी से पहले प्राचीन शिवालय में रुद्राभिषेक किया गया. रात को दो बड़े ट्रकों में यात्रियों की सेवा के लिए सामग्री भरकर अमरनाथ के लिए ट्रकों की रवानगी की गई. जत्था रवानगी के दौरान श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के जयकारे लगाए, इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
अमरनाथ सेवा समिति के सदस्य एडवोकेट ललित रतवाया ने बताया कि पहले जत्थे में 25 सेवादार रवाना हुए हैं. इस जत्थे के साथ दो ट्रकों में मेडिकल किट सहित तमाम प्रकार की राशन सामग्री को भी रवाना किया गया है. वहीं 2 जुलाई को दुसरा जत्था रवाना होगा. जिसमें तमाम भक्तों के लिए संपूर्ण सामग्री भेजी जाएगी.