श्रीगंगानगर. जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र में रहने वाले कर्मचारियों की सुविधाओं में जल्दी इजाफा होगा. एनएचएम द्वारा चिकित्सालय कर्मचारियों के लिए बनाए गए करीब दो करोड़ की लागत से 16 क्वार्टर तैयार हैं. जिनको जल्दी विभाग अलॉट करेगा. आपातकालीन स्थिति में कई बार चिकित्सालय स्टाफ को एंबुलेंस भेजकर बुलाना पड़ता है.
ऐसे में क्वार्टर अलॉटमेंट होने के बाद यहां कार्यरत कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय परिसर में ही रहने की सुविधा मिलेगी. जिससे कैंपस में स्टाफ रहने के कारण आमजन को भी अस्पताल में हर समय सुविधा मिलेगी. जिला चिकित्सालय परिसर में पिछले लंबे समय से इन क्वार्टरों को बनाने का काम चल रहा था, जो अब लगभग पूरा हो चुका है.
नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में स्टाफ की सुविधा के लिए पिछले क्वार्टर तोड़े गए थे. उनकी एवज में 16 नए क्वार्टर बनकर तैयार हैं, जिनमें बिजली कनेक्शन होने के बाद एनएचएम द्वारा इन तैयार क्वार्टरों को हैंडओवर किया जाएगा. चिकित्सालय को हैंडओवर करने के बाद जिला चिकित्सालय में जो स्टाफ कार्यरत हैं, उनको वरिष्ठता के आधार पर क्वार्टर अलॉट किए जाएंगे.
पढ़ें- हिंदुस्तान जिंक के प्लांट आवश्यक सेवाओं के तहत संचालित
जिसके बाद अस्पताल में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को रहने की सुविधा मिलेगी. तमाम प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित तीन मंजिला क्वार्टर बेहतरीन तरीके से बनाए गए हैं. जिला अस्पताल परिसर में बने क्वार्टर कम होने के चलते नर्सिंग स्टाफ और दूसरे कर्मचारी अस्पताल परिसर से बाहर रह रहे हैं. ऐसे में क्वार्टर अलॉटमेंट होने के बाद कर्मचारियों की समस्या भी कम हो जाएगी.