श्रीगंगानगर. रावला थाना क्षेत्र के चक 9-पीएसडी गुरुद्वारे में शनिवार को हुई आगजनी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रावला पुलिस ने रविवार को घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस थाना रावला पर सूचना मिली थी कि चक 9 पीएसडी आबादी में स्थित गुरुद्वारा में आग लगी हुई है. इस पर रावला थानाधिकारी सुरेंद्र प्रचार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाई. आगजनी की इस घटना में सचखंड रूम में आग लगी हुई थी. हालांकी अंदर रखे तीनों गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूप सुरक्षित अवस्था में थे.
गुरुद्वारे में आगजनी की घटना के बाद पाठी लखविंदर सिंह द्वारा रावला थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद थानाअधिकारी ने मामले की जांच शुरू की. घटना की गंभीरता को देखते हुए रायसिंह नगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार की मॉनीटरिंग में स्पेशल टीम और एमओबी टीम को साक्ष्यों के लिए घटना स्थल पर भेजा गया. थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. तकनीकी और मुखबिर की सहायता से आरोपी सुरेंद्र सिंह जाति राय सिख उम्र 20 साल 9 पीएसडी पुलिस थाना रावला को रविवार को 9 पीएसडी स्थित रामदेव मंदिर से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- पढ़ें- अलवर: पीडी खातों के विरोध में सरपंच हुए मुखर...ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी करके जताया रोष
आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि गुरुद्वारा, पीर दरगाह और मंदिर से मांगी गई मन्नते पूरी नहीं होने पर मानसिक रूप से परेशान होकर उसने शनिवार शाम को गांव में स्थित गुरुद्वारा में सचखंड का ताला तोड़कर नरमे की लकड़ियों की सहायता से आग लगाई. सचखंड रूम का शीशा तोड़ा. आरोपी ने रविवार सुबह 7 बजे 9 पीएसडी की रोही में स्थित मजार पीर दरगाह पर आग लगाई गई. वहीं रविवार शाम को आरोपी द्वारा रामदेव मंदिर में आगजनी करने का प्लान था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को तलाशी के दौरान मंदिर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की जेब से माचिस बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.