श्रीगंगानगर. महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को देखते हुए प्रशासन ने जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम आवाज अभियान यानी एक्शन अगेंस्ट वूमन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस रखा गया है. इसके तहत ग्राम स्तरों तक बैठकें आयोजित की जाएंगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के प्रति आम लोगों की सोच को बदलना है.
पढे़ं: पुजारी हत्याकांड : CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी, पांचवें दिन गवाहों के दर्ज किए बयान
महिला अत्याचार के प्रकरणों में जागरूकता लाने के लिए पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी, महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने के लिए ग्राम स्तर तक बैठकों का आयोजन होगा. जिसमें ग्राम स्तर के समस्त कार्मिक भाग लेंगे. जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे. जिले की 345 ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन 28 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
पुलिस विभाग की तरफ से निर्धारित तिथि के अनुसार अन्य विभागों के कार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि महिला अत्याचार को लेकर संवेदनशीलता बढ़ी है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आवाज अभियान चलाया जाएगा. एक माह में पूरे जिले को कवर किया जाएगा. इस अभियान में नोडल पुलिस विभाग रहेगा तथा जिला कलेक्टर के निर्देशन में कार्यक्रम में गतिविधियां होगी. अपराधों में कमी लाने के लिए जागरूकता बढ़ाई जाएगी. इसके लिए पोस्टर, बैनर इत्यादि आंगनबाड़ी केंद्रों, थानों, शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सा केंद्रों, बस स्टैंड आदि पर वितरित किए जाएंगे.