ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: लॉकडाउन के बाद सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 9:51 PM IST

कोरोना को लेकर पूरे देश में सरकार की ओर से लॉक डाउन किया गया है. मंगलवार को श्रीगंगानर की फल और सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोगों को आशंका है कि लंबे समय तक ऐसे ही हालात रहेंगे.

lockdown in shriganganagar, श्रीगंगानगर में लॉकडाउन
लॉकडाउन के बाद सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़

श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस वजह से सीएम गहलोत की चेतावनी से लोगों को लगने लगा है कि राजस्थान में कभी भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है. इसी आशंका को देखते हुए लोग अपनी जरूरत की खाद्य सामग्री लेने में जुटे हुए हैं.

लॉकडाउन के बाद सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़

इस बीच शहर की नई धान मंडी स्थित सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फल सब्जी की एक-एक दुकान पर 20-20 ग्राहक एक साथ खरीदारी करते दिखाई दिए. हालांकि मंडी प्रशासन ने दुकानदारों व ग्राहकों को भीड़ नहीं करने के लिए समझाया भी, लेकिन समझाइश का ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया.

मंडी प्रशासन व पुलिस ने रेहड़ी वालों को गली मोहल्ले में फेरी लगाकर फल सब्जी बेचने की हिदायत के साथ मंडी परिसर से बाहर भी निकाला. कुछ देर बाद फिर से रेहड़िया मंडी परिसर में लगा ली गईं. सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ का एक बड़ा कारण गली मोहल्लों में फेरी वालों का नहीं पहुंचना है.

पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल से भागा कोरोना संदिग्ध, चिकित्सा विभाग की टीम ने कराया जबरदस्ती भर्ती

बीते शुक्रवार से मोहल्लों में फल सब्जी के फेरी वाले नहीं आ रहे हैं. ऐसे रेहड़ी वाले मंडी परिसर, मंडी की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों, दुर्गा मंदिर मार्केट, प्रमुख पार्कों के आसपास रेहड़ियां लगाकर फल सब्जी की बिक्री कर रहे हैं. इसी कारण लॉकडाउन कमजोर हो रहा है. पुरानी आबादी स्थित सब्जी मंडी बंद होने के कारण भी लोग थोक मंडी की ओर आने को मजबूर हुए.

मंडी में बेशक लोगों की भीड़ रही, लेकिन सब्जियों के भाव अपेक्षाकृत कम ही बताए जा रहे हैं. लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन की सख्ती को देखते हुए व्यापारियों ने भी अब माल मंगवाना कम कर दिया है. जो माल पड़ा है, वो खराब नहीं हो जाए, इसलिए थोक में कम भाव के साथ बेचा जा रहा है.

श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस वजह से सीएम गहलोत की चेतावनी से लोगों को लगने लगा है कि राजस्थान में कभी भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है. इसी आशंका को देखते हुए लोग अपनी जरूरत की खाद्य सामग्री लेने में जुटे हुए हैं.

लॉकडाउन के बाद सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़

इस बीच शहर की नई धान मंडी स्थित सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फल सब्जी की एक-एक दुकान पर 20-20 ग्राहक एक साथ खरीदारी करते दिखाई दिए. हालांकि मंडी प्रशासन ने दुकानदारों व ग्राहकों को भीड़ नहीं करने के लिए समझाया भी, लेकिन समझाइश का ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया.

मंडी प्रशासन व पुलिस ने रेहड़ी वालों को गली मोहल्ले में फेरी लगाकर फल सब्जी बेचने की हिदायत के साथ मंडी परिसर से बाहर भी निकाला. कुछ देर बाद फिर से रेहड़िया मंडी परिसर में लगा ली गईं. सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ का एक बड़ा कारण गली मोहल्लों में फेरी वालों का नहीं पहुंचना है.

पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल से भागा कोरोना संदिग्ध, चिकित्सा विभाग की टीम ने कराया जबरदस्ती भर्ती

बीते शुक्रवार से मोहल्लों में फल सब्जी के फेरी वाले नहीं आ रहे हैं. ऐसे रेहड़ी वाले मंडी परिसर, मंडी की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों, दुर्गा मंदिर मार्केट, प्रमुख पार्कों के आसपास रेहड़ियां लगाकर फल सब्जी की बिक्री कर रहे हैं. इसी कारण लॉकडाउन कमजोर हो रहा है. पुरानी आबादी स्थित सब्जी मंडी बंद होने के कारण भी लोग थोक मंडी की ओर आने को मजबूर हुए.

मंडी में बेशक लोगों की भीड़ रही, लेकिन सब्जियों के भाव अपेक्षाकृत कम ही बताए जा रहे हैं. लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन की सख्ती को देखते हुए व्यापारियों ने भी अब माल मंगवाना कम कर दिया है. जो माल पड़ा है, वो खराब नहीं हो जाए, इसलिए थोक में कम भाव के साथ बेचा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.