श्रीगंगानगर. देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच जिले भी जिले में राहत की स्थिति बनी हुई है. जिले में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. लेकिन फिर भी प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जिसके तहत प्रशासन अब तक जिले के 22 लाख लोगों का सर्वे करा चुका है और अब शहर और गांव में सैनिटाइजेशन भी करवाने में लगा हुआ है.
नगर परिषद एरिया में परिषद की टीम 65 वार्डों में लगातार सैनिटाइजेशन का काम करने में लगी हुई है. शहर में परिषद के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीमें ट्रैक्टर पर स्प्रे मशीन लगाकर हाइपोक्लोराइड के घोल से वार्ड के प्रत्येक गली, मोहल्ले और घर में छिड़काव कर रही हैं.
पढ़ेंः झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
नगर परिषद कर्मचारियों ने बताया कि, नगर परिषद क्षेत्र में हाइपोक्लोराइड का घोल बनाकर सप्रे किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक वार्ड में सफाई का काम भी करवाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की गंदगी के कारण संक्रमण न फैल सके.