श्रीगंगानगर. जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनों में 5 लोगों की जान चली गई है. बुधवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. सुबह श्रीविजयनगर कस्बे के पास कार और बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई. वहीं दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगोंं की मौत हो गई. सूरतगढ़ मार्ग पर होमलैंड सिटी के पास बुधवार सुबह एक कार और बस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए.
इसके अलावा घमुड़वाली के पास कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे के बाद दोनों ही वाहनों के चालक अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए. सदर थाना पुलिस ने बताया कि होमलैंड के पास राजस्थान रोडवेज की बस की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई. उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. दो घायलों को सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मृतक और घायलों की पहचान के प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा टला: चितौड़गढ़ में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 घायल
इसी तरह एक तीसरी घटना घमुड़वाली थाना पुलिस क्षेत्र में हुई, जहां बीझबायला गांव के पास कार की टक्कर से विष्णु कुमार निवासी 54 एलएनपी की मौत हो गई. विष्णु कुमार बाइक पर घमुड़वाली की ओर जा रहा था. मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. टक्कर लगते ही विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसको बींझबायला के सरकारी अस्पताल में लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.