दांतारामगढ़ (सीकर). दांतारामगढ़ क्षेत्र में मनरेगा के तहत कार्य कर रही महिलाओं ने विरोध जताया. फिलहाल, इनका विरोध विकास अधिकारी दांतारामगढ़ दुर्गा देवी ढाका के खिलाफ था. यहां कार्यरत महिलाओं का आरोप था कि उन्हें उनके काम के हिसाब से पूरे पैसे नहीं दिए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि पैसे कम मिलने के मामले को लेकर मनरेगा में कार्यरत महिलाओं ने पहले ही शिकायत की थी. उसी शिकायत के आधार पर विकास अधिकारी मंगलवार को कार्यस्थल पर निरीक्षण करने पहुंची. वो जैसे ही कार्यस्थल पर पहुंची, ऐसे में वहां कार्यरत महिलाओं ने उनकी गाड़ी का घेराव कर दिया. और कहने लगीं कि उनको उनकी मेहनत का पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः मनरेगा का समय 11 बजे तक करने के लिए हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को किया TWEET
इतना ही नहीं कुछ महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया कि उनको सिर्फ 50 रुपए ही मिले. उनका यह भी कहना है कि प्रशासन इसमें गड़बड़ी करके पैसे रोक रहा है. कार्यस्थल पर हम लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है.
वहीं विकास अधिकारी का कहना है कि मनरेगा श्रमिकों को खाते में पैसा कम आने की वजह है कि इनको जो काम दिया जा रहा है, वह इनके द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है. अथवा इनको जो काम बताया जा रहा है, वह सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है. इसकी वजह से ये अपना कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते इनके पैसे कम आ रहे हैं. अब इनको सही तरीके से काम बांटे जाएंगे, जिससे की इनके खाते में इनकी पूरी मजदूरी आ सके.