ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी: लॉकडाउन में गांव के युवाओं ने बदल दी जोहड़ की सूरत, लाखों लीटर पानी का होगा संग्रहण - 80 साल पराने जोहड़ को किया साफ

कोरोना से बचने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन में लोग घरों में कैद रहे. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग किया और जनहित में काम किया. ऐसा ही कुछ सीकर के कोलीड़ा गांव के युवाओं ने किया है. बता दें कि युवाओं की मेहनत से बरसात का लाखों लीटर का पानी एक जोहड़ में इकट्ठा किया जा सकेगा. जिससे गांव को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी.

sikar news, rajasthan news, hindi news
युवाओं ने बदली 80 साल पुराने जोहड़ की तस्वीर
author img

By

Published : May 31, 2020, 6:29 PM IST

सीकर. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 महीने तक लोग घरों में कैद रहे. इस कठिन समय में सीकर के एक गांव के युवाओं ने मिलकर एक मिसाल पेश की है. जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. बता दें कि युवाओं ने गांव में करीब 80 साल पुराने जोहड़ की तस्वीर बदल दी है. युवाओं द्वारा जल संरक्षण के लिए किए गए इस काम से अब बरसात का लाखों लीटर पानी यहां पर भरा जा सकेगा. इस काम को गांव के 50 युवाओं ने मिलकर सफल बनाया है.

युवाओं ने बदली 80 साल पुराने जोहड़ की तस्वीर

जानकारी के अनुसार सीकर जिले के कोलीड़ा गांव के बाहर बना करीब 80 साल पुराना पक्का जोहड़ा खस्ताहाल में था. इसमें ऊपर तक मिट्टी भर चुकी थी और बहुत ही कम पानी आ रहा था. वहीं जो पानी आ रहा था वह भी किसी काम में नहीं लिया जा रहा था, क्योंकि इसमें झाड़ियां उगी हुई थी और पानी गंदा हो रहा था. कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान गांव के युवाओं ने इस जोहड़ को साफ करने का संकल्प लिया. गांव के युवाओं ने मिलकर 50 लोगों की एक टीम बनाई और जोहड़ की सफाई का अभियान शुरू कर दिया.

sikar news, rajasthan news, hindi news
जोहड़ से मिट्टी निकालते युवा

स्काउट से जुड़े विद्यार्थी भी शामिल

इस टीम में गांव के स्काउट से जुड़े विद्यार्थी और गांव के विभिन्न संगठनों के युवा शामिल थे. इन लोगों ने 10 दिन तक कड़ी मेहनत की और जोहड़ की पूरी मिट्टी बाहर निकाल दी. यही नहीं झाड़ियों को काटकर बाहर फेंक दिया और पूरी तरह से जोहड़ को साफ कर दिया. अब खुशी की बात यह है कि इसमें बरसात का लाखों लीटर पानी स्टोरेज किया जा सकेगा. गांव के युवाओं की इस मुहिम की हर तरफ सराहना हो रही है. इन युवाओं ने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग किया और इस काम को अंजाम दिया.

sikar news, rajasthan news, hindi news
जोहड़ की तस्वीर

गौशाला में काम आएगा पानी

बता दें कि जोहड़ के पास ही गांव की गौशाला बनी हुई है. इस जोहड़ में इकट्ठा होने वाले बरसात के पानी को गौशाला तक पहुंचाया जाएगा और इसे काम में लिया जाएगा. जोहड़ का आकार काफी बड़ा है इसलिए इसमें लाखों लीटर पानी आएगा जो काफी दिनों तक गौशाला के काम आएगा.

यह भी पढ़ें- कोटा में व्यापारियों, उद्यमियों और कोचिंग संस्थान संगठनों ने की बैठक, UDH मंत्री को सौंपा 32 सूत्रीय मांग-पत्र

लॉकडाउन के दौरान हर दिन किया काम

इस गांव की युवाओं की टीम ने लॉकडाउन के दौरान कई जनहित के काम किए. सबसे पहले उन्होंने गांव में राशन वितरण का काम शुरू किया. इसके बाद जब जिले में ब्लड बैंक में खून की कमी हुई तो गांव की युवाओं की टीम ने रक्तदान किया. बता दें कि युवा गांव के लिए हर वो संभव कार्य कर रहे हैं. जिससे गांव वालों को किसी तरह की मुसीबत का सामना ना करना पड़े.

सीकर. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 महीने तक लोग घरों में कैद रहे. इस कठिन समय में सीकर के एक गांव के युवाओं ने मिलकर एक मिसाल पेश की है. जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. बता दें कि युवाओं ने गांव में करीब 80 साल पुराने जोहड़ की तस्वीर बदल दी है. युवाओं द्वारा जल संरक्षण के लिए किए गए इस काम से अब बरसात का लाखों लीटर पानी यहां पर भरा जा सकेगा. इस काम को गांव के 50 युवाओं ने मिलकर सफल बनाया है.

युवाओं ने बदली 80 साल पुराने जोहड़ की तस्वीर

जानकारी के अनुसार सीकर जिले के कोलीड़ा गांव के बाहर बना करीब 80 साल पुराना पक्का जोहड़ा खस्ताहाल में था. इसमें ऊपर तक मिट्टी भर चुकी थी और बहुत ही कम पानी आ रहा था. वहीं जो पानी आ रहा था वह भी किसी काम में नहीं लिया जा रहा था, क्योंकि इसमें झाड़ियां उगी हुई थी और पानी गंदा हो रहा था. कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान गांव के युवाओं ने इस जोहड़ को साफ करने का संकल्प लिया. गांव के युवाओं ने मिलकर 50 लोगों की एक टीम बनाई और जोहड़ की सफाई का अभियान शुरू कर दिया.

sikar news, rajasthan news, hindi news
जोहड़ से मिट्टी निकालते युवा

स्काउट से जुड़े विद्यार्थी भी शामिल

इस टीम में गांव के स्काउट से जुड़े विद्यार्थी और गांव के विभिन्न संगठनों के युवा शामिल थे. इन लोगों ने 10 दिन तक कड़ी मेहनत की और जोहड़ की पूरी मिट्टी बाहर निकाल दी. यही नहीं झाड़ियों को काटकर बाहर फेंक दिया और पूरी तरह से जोहड़ को साफ कर दिया. अब खुशी की बात यह है कि इसमें बरसात का लाखों लीटर पानी स्टोरेज किया जा सकेगा. गांव के युवाओं की इस मुहिम की हर तरफ सराहना हो रही है. इन युवाओं ने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग किया और इस काम को अंजाम दिया.

sikar news, rajasthan news, hindi news
जोहड़ की तस्वीर

गौशाला में काम आएगा पानी

बता दें कि जोहड़ के पास ही गांव की गौशाला बनी हुई है. इस जोहड़ में इकट्ठा होने वाले बरसात के पानी को गौशाला तक पहुंचाया जाएगा और इसे काम में लिया जाएगा. जोहड़ का आकार काफी बड़ा है इसलिए इसमें लाखों लीटर पानी आएगा जो काफी दिनों तक गौशाला के काम आएगा.

यह भी पढ़ें- कोटा में व्यापारियों, उद्यमियों और कोचिंग संस्थान संगठनों ने की बैठक, UDH मंत्री को सौंपा 32 सूत्रीय मांग-पत्र

लॉकडाउन के दौरान हर दिन किया काम

इस गांव की युवाओं की टीम ने लॉकडाउन के दौरान कई जनहित के काम किए. सबसे पहले उन्होंने गांव में राशन वितरण का काम शुरू किया. इसके बाद जब जिले में ब्लड बैंक में खून की कमी हुई तो गांव की युवाओं की टीम ने रक्तदान किया. बता दें कि युवा गांव के लिए हर वो संभव कार्य कर रहे हैं. जिससे गांव वालों को किसी तरह की मुसीबत का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.