ETV Bharat / city

SPECIAL : ओला और पाला गिरने से तबाह हो गए सब्जी किसान...सीकर के किसानों ने प्रशासन से मांगा मुआवजा

पिछले दिनों सीकर के कई इलाकों में ओलावृष्टि और पाला गिरने से एक सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि बारिश के कारण अन्य उपजों को फायदा मिला, लेकिन सब्जी किसानों का खासा नुकसान हुआ है. पीड़ित किसानों ने सरकार से नुकसान का जल्द सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है.

सीकर ओलावृष्टि सब्जी फसल खराबा,  सीकर फसल खराबा मुआवजा,  Sikar Vegetable Crop Loss,  Sikar Hail Farmers Compensation,  Sikar farmer news,  Sikar Hail Vegetable Crop Dust
सीकर में ओलावृष्टि से सब्जी किसान बर्बाद
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:00 PM IST

सीकर. जिले में पिछले दिनों जगह-जगह हुई बारिश की वजह से एक तरफ जहां अनाज की फसलों को फायदा हुआ तो वहीं सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. ओलावृष्टि की वजह से सब्जियों को बड़ा नुकसान हुआ है. किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्रशासन से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा जारी करने की मांग की गई है.

सीकर में ओलावृष्टि से सब्जी किसान बर्बाद

जिले में साल के शुरूआती सप्ताह में मावठ का दौर चला और कई जगह जबरदस्त बरसात हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. इस बारिश से गेहूं, जौ, चना की फसलों को फायदा हुआ. इन फसलों के लिए मावठ की यह बारिश हर बार संजीवनी साबित होती है. मावठ होने से पाला गिरने से राहत मिल जाती है. इलाके में हुई बारिश से पहले फसलों को पाला गिरने से नुकसान हुआ था.

ओलावृष्टि ने तोड़ी सब्जी किसानों की कमर

इलाके में हुई ओलावृष्टि ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है. जिले में नीम का थाना, पाटन, रानोली, लोसल और दांतारामगढ़ के कई गांव में ओले गिरे थे. इसकी वजह से सब्जी की फसल को बड़ा नुकसान हुआ. गोभी, मटर और फलीदार सब्जियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके साथ-साथ सरसों को भी काफी नुकसान हुआ है. ओलों की मार से सरसों का डंठल टूट जाता है. सब्जी किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

सीकर ओलावृष्टि सब्जी फसल खराबा,  सीकर फसल खराबा मुआवजा,  Sikar Vegetable Crop Loss,  Sikar Hail Farmers Compensation,  Sikar farmer news,  Sikar Hail Vegetable Crop Dust
सीकर में किसानों को पाला पड़ने से हुआ था नुकसान

पढ़ें- खबर का असर : हल्दी की खेती करने वाले किसान के पास पहुंची उद्योगपति की पत्नी

बीमा कंपनी और सरकार दोनों से मिलता है मुआवजा

फसल बीमा के प्रावधान के चलते नुकसान होने पर बीमा कंपनी उसकी भरपाई करती है. इसके अलावा सरकार भी किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करती है. ऐसे में किसानों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सर्वे का काम पूरा कराकर मुआवजे का एलान करे.

सीकर ओलावृष्टि सब्जी फसल खराबा,  सीकर फसल खराबा मुआवजा,  Sikar Vegetable Crop Loss,  Sikar Hail Farmers Compensation,  Sikar farmer news,  Sikar Hail Vegetable Crop Dust
सीकर में ओलावृष्टि से सब्जी की फसलें हुई तबाह

यह होती है पूरी प्रक्रिया

किसी भी प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान होने पर सबसे पहले सर्वे करवाने के आदेश जारी होते हैं. राजस्व विभाग के पटवारी और कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में जाकर सर्वे करते हैं. नुकसान का आंकलन करते हैं. इसके बाद इसकी रिपोर्ट कृषि विभाग और कलेक्टर को भेजी जाती है. बाद में सरकार नुकसान के आधार पर मुआवजे का आदेश जारी करती है. नुकसान के आकलन के बाद ही बीमा कंपनी में क्लेम के लिए आवेदन किया जाता है. इसके बाद ही कंपनी क्लेम देती है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों की मांग है कि सरकार सर्वे का काम जल्द से जल्द कराए.

सीकर. जिले में पिछले दिनों जगह-जगह हुई बारिश की वजह से एक तरफ जहां अनाज की फसलों को फायदा हुआ तो वहीं सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. ओलावृष्टि की वजह से सब्जियों को बड़ा नुकसान हुआ है. किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्रशासन से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा जारी करने की मांग की गई है.

सीकर में ओलावृष्टि से सब्जी किसान बर्बाद

जिले में साल के शुरूआती सप्ताह में मावठ का दौर चला और कई जगह जबरदस्त बरसात हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. इस बारिश से गेहूं, जौ, चना की फसलों को फायदा हुआ. इन फसलों के लिए मावठ की यह बारिश हर बार संजीवनी साबित होती है. मावठ होने से पाला गिरने से राहत मिल जाती है. इलाके में हुई बारिश से पहले फसलों को पाला गिरने से नुकसान हुआ था.

ओलावृष्टि ने तोड़ी सब्जी किसानों की कमर

इलाके में हुई ओलावृष्टि ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है. जिले में नीम का थाना, पाटन, रानोली, लोसल और दांतारामगढ़ के कई गांव में ओले गिरे थे. इसकी वजह से सब्जी की फसल को बड़ा नुकसान हुआ. गोभी, मटर और फलीदार सब्जियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके साथ-साथ सरसों को भी काफी नुकसान हुआ है. ओलों की मार से सरसों का डंठल टूट जाता है. सब्जी किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

सीकर ओलावृष्टि सब्जी फसल खराबा,  सीकर फसल खराबा मुआवजा,  Sikar Vegetable Crop Loss,  Sikar Hail Farmers Compensation,  Sikar farmer news,  Sikar Hail Vegetable Crop Dust
सीकर में किसानों को पाला पड़ने से हुआ था नुकसान

पढ़ें- खबर का असर : हल्दी की खेती करने वाले किसान के पास पहुंची उद्योगपति की पत्नी

बीमा कंपनी और सरकार दोनों से मिलता है मुआवजा

फसल बीमा के प्रावधान के चलते नुकसान होने पर बीमा कंपनी उसकी भरपाई करती है. इसके अलावा सरकार भी किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करती है. ऐसे में किसानों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सर्वे का काम पूरा कराकर मुआवजे का एलान करे.

सीकर ओलावृष्टि सब्जी फसल खराबा,  सीकर फसल खराबा मुआवजा,  Sikar Vegetable Crop Loss,  Sikar Hail Farmers Compensation,  Sikar farmer news,  Sikar Hail Vegetable Crop Dust
सीकर में ओलावृष्टि से सब्जी की फसलें हुई तबाह

यह होती है पूरी प्रक्रिया

किसी भी प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान होने पर सबसे पहले सर्वे करवाने के आदेश जारी होते हैं. राजस्व विभाग के पटवारी और कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में जाकर सर्वे करते हैं. नुकसान का आंकलन करते हैं. इसके बाद इसकी रिपोर्ट कृषि विभाग और कलेक्टर को भेजी जाती है. बाद में सरकार नुकसान के आधार पर मुआवजे का आदेश जारी करती है. नुकसान के आकलन के बाद ही बीमा कंपनी में क्लेम के लिए आवेदन किया जाता है. इसके बाद ही कंपनी क्लेम देती है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों की मांग है कि सरकार सर्वे का काम जल्द से जल्द कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.