सीकर. शहीदों के सम्मान में महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले उमेश गोपीनाथ जाधव एक लाख 20 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा निकाल रहे हैं. रविवार को उनकी यात्रा सीकर पहुंची. उन्होंने बताया कि वे देशभर के शहीदों के घर से मिट्टी इकट्ठा कर रहे हैं. उमेश गोपीनाथ यादव ने बताया कि उनकी यह यात्रा 9 अप्रैल 2019 को शुरू हुई थी.
पढ़ें: जोधपुर : शहीदों के घर की मिट्टी के लिए 1.20 लाख किमी का किया सफर...शहादत को सलाम
1 लाख 20 हजार किलोमीटर लंबी इस यात्रा में वे देशभर के शहीदों के घर जाकर वहां से उनके घर की मिट्टी इकट्ठा कर रहे हैं. जाधव ने बताया कि इस मिट्टी से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शहीद स्मारक बनाया जाएगा. देश भर के शहीदों के घर की मिट्टी स्मारक में लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 1 साल में पूरी होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण अब इसमें 2 साल का समय लगेगा.
पढ़ें: अपराध के चलते बदनाम अलवर अपनी इस एक उपलब्धि पर सीना चौड़ा कर सकता है
रविवार को उन्होंने सीकर के सीहोट गांव के शहीद गणपत सिंह ढाका के घर से मिट्टी उठाई. सीकर पहुंचने पर कई संस्थाओं ने उनका स्वागत किया और उनके इस कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब तक वे 74 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी हो चुके हैं. अब केवल चार राज्यों में जाना बाकी है. अप्रैल 2021 में उनकी यात्रा पूरी हो जाएगी.