ETV Bharat / city

सीकर: बुजुर्ग ऑटो चालक से मारपीट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - rajasthan news

सीकर में एक ऑटो चालक के साथ दो बदमाशों ने मारपीट की थी. बदमाशों ने शराब के नशे में बुजुर्ग के पैसे छीन लिए और उनसे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

rajasthan news, sikar news
बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 5:32 PM IST

सीकर. जिले की सदर थाना पुलिस ने एक दिन पहले बुजुर्ग ऑटो चालक के साथ हुई वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार लिया है. ये दोनों बदमाश पहले से ही कई मामलों में लिप्त रहे हैं और दोनों ने शराब के नशे में वारदात करना कबूल किया है. ये लोग बुजुर्ग से भी शराब के लिए पैसे छीनकर ले गए थे.

जानकारी के मुताबिक के शुक्रवार को सीकर के सदर थाना इलाके में बुजुर्ग ऑटो चालक से गफ्फार अहमद के साथ वारदात हुई थी. गफ्फार अपने ऑटो से सवारियां छोड़ कर वापस सिकरारा आ रहा था. इस दौरान रास्ते में बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने उसे रुकवा लिया था. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी और उससे जबरदस्ती मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाने की बात कही थी.

पढ़ें- 'मुझे पीटा गया और कहा- मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाओ'

इसके साथ थी ऑटो चालक ने ये भी आरोप लगाया था कि उससे पैसे छीन कर ले गए. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जगमालपुरा गांव के राजेंद्र पुत्र नवरंग लाल और झीगर छोटी के शंभू दयाल पुत्र राम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. शंभू दयाल के खिलाफ 6 और राजेंद्र के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज है.

सीकर. जिले की सदर थाना पुलिस ने एक दिन पहले बुजुर्ग ऑटो चालक के साथ हुई वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार लिया है. ये दोनों बदमाश पहले से ही कई मामलों में लिप्त रहे हैं और दोनों ने शराब के नशे में वारदात करना कबूल किया है. ये लोग बुजुर्ग से भी शराब के लिए पैसे छीनकर ले गए थे.

जानकारी के मुताबिक के शुक्रवार को सीकर के सदर थाना इलाके में बुजुर्ग ऑटो चालक से गफ्फार अहमद के साथ वारदात हुई थी. गफ्फार अपने ऑटो से सवारियां छोड़ कर वापस सिकरारा आ रहा था. इस दौरान रास्ते में बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने उसे रुकवा लिया था. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी और उससे जबरदस्ती मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाने की बात कही थी.

पढ़ें- 'मुझे पीटा गया और कहा- मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाओ'

इसके साथ थी ऑटो चालक ने ये भी आरोप लगाया था कि उससे पैसे छीन कर ले गए. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जगमालपुरा गांव के राजेंद्र पुत्र नवरंग लाल और झीगर छोटी के शंभू दयाल पुत्र राम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. शंभू दयाल के खिलाफ 6 और राजेंद्र के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.