सीकर. जिले की सदर थाना पुलिस ने एक दिन पहले बुजुर्ग ऑटो चालक के साथ हुई वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार लिया है. ये दोनों बदमाश पहले से ही कई मामलों में लिप्त रहे हैं और दोनों ने शराब के नशे में वारदात करना कबूल किया है. ये लोग बुजुर्ग से भी शराब के लिए पैसे छीनकर ले गए थे.
जानकारी के मुताबिक के शुक्रवार को सीकर के सदर थाना इलाके में बुजुर्ग ऑटो चालक से गफ्फार अहमद के साथ वारदात हुई थी. गफ्फार अपने ऑटो से सवारियां छोड़ कर वापस सिकरारा आ रहा था. इस दौरान रास्ते में बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने उसे रुकवा लिया था. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी और उससे जबरदस्ती मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाने की बात कही थी.
पढ़ें- 'मुझे पीटा गया और कहा- मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाओ'
इसके साथ थी ऑटो चालक ने ये भी आरोप लगाया था कि उससे पैसे छीन कर ले गए. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जगमालपुरा गांव के राजेंद्र पुत्र नवरंग लाल और झीगर छोटी के शंभू दयाल पुत्र राम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. शंभू दयाल के खिलाफ 6 और राजेंद्र के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज है.