सीकर. उद्योग नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की है और पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.
पुलिस के मुताबिक 21 जनवरी को जयपुर रोड से बबलू सैनी नाम के युवक की बाइक चोरी हुई थी. इसका मुकदमा दर्ज होने के बाद इसके खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए रानोली इलाके के रहने वाले ज्ञानचंद पुत्र बुधाराम और पिंटू कुमावत पुत्र रामचंद्र को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में इन्होंने बबलू सैनी की बाइक चोरी करना बताया. इसके बाद उन्होंने एक और चोरी की वारदात कबूल की.
यह भी पढ़ें- राजसमंद में रिश्तेदारों ने मासूम बच्ची को काम में गलती होने पर सिगरेट से दागा, पूरे शरीर पर काटने के निशान
पुलिस ने दो बाइक को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन चौबे ने बताया कि काफी समय से शहर में वाहन चोरी की वारदातें हो रही थीं. ऐसे में माना जा रहा है कि यह गिरोह भी अब तक कई वारदातें कर चुका है. दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा कुछ और बाइकें भी बरामद हो सकती हैं.