सीकर. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर सीकर में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर में थे और श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे. अहमद पटेल की श्रद्धांजलि सभा में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जब-जब कांग्रेस पार्टी पर संकट आया, तो अहमद पटेल ने संकट मोचन का काम किया है.
उन्होंने कहा कि अहमद पटेल धरातल की राजनीति से उठकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे थे और हर बार उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात की. उन्होंने कहा कि उनके द्वार हमेशा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खुले रहते थे और कभी भी कार्यकर्ता उनसे मिल सकते थे.
यह भी पढ़ें- CORONA पॉजिटिव चिकित्सा मंत्री के RUHS दौरे पर सियासत में उबाल...BJP की मांग, महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेरी खुद की उनसे तीन-चार बार मुलाकात हुई है और हर बार उन्होंने राष्ट्र हित की बातें की. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पीएस जाट ने कहा कि अहमद पटेल की कमी पार्टी को हमेशा खलेगी. श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.