सीकर. जिले की पुलिस में एक बार फिर बदलाव होने वाला है. पुलिस मुख्यालय की एक चिट्ठी के बाद अब जिले के 9 सब इंस्पेक्टरों को जिले से बाहर जाना होगा. इसके साथ ही जिले के चार थाना अधिकारी भी बदल जाएंगे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इन सभी को चिट्ठी लिखकर नए जिलों के लिए आवेदन भी मांग लिए हैं.
जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में पिछले काफी समय से सब इंस्पेक्टर ऐसे हैं जो जिले में 4 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. हाल ही में आईजी ने एसपी को पत्र लिखकर इन सब इंस्पेक्टर की जानकारी मांगी है और इन्हें जिले से बाहर भेजा जाएगा. इस वजह से चार थाना अधिकारियों का हटना तय है और बाकी सब इंस्पेक्टर दूसरे थानों में इंस्पेक्टर के साथ द्वितीय अधिकारी लगे हुए.
पढ़ें- सीकर में मास्क वितरण के दौरान कलेक्टर के सामने ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां...
वहीं, नए आदेशों के तहत सीकर जिले से सब इंस्पेक्टर कंचन कुमारी, गिरधारी लाल, अमित कुमार, पारूल यादव, मनोहर लाल, संगीता मीणा, पूजा पूनिया, राजेश गजराज और महेंद्र कुमार को जिले से बाहर जाना होगा. इनमें से अमित कुमार धोद थाना अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, पूजा पुनिया खाटूश्यामजी थानाधिकारी और संगीता मीणा थोई थानाधिकारी हैं. महेंद्र कुमार खंडेला थाना अधिकारी हैं और नए आदेश के तहत ये चारों थानाधिकारी बदलेंगे.