ETV Bharat / city

सीकरः चोरी का असफल प्रयास, CCTV में कैद हुए संदिग्ध - Rajasthan news

सीकर में गुरुवार रात को चोरों ने दो ज्वेलरी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे. हालांकि, यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan news,सीकर खबर
सीकर में 2 ज्वेलरी शोरूम में चोरों ने लगाई सेंध
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:04 AM IST

सीकर. शहर के मुख्य बाजार में स्थित ज्वेलरी के 2 शोरूम में गुरुवार रात चोरों ने सेंध लगा दी. हालांकि चोर यहां से कोई सामान नहीं ले जा पाए लेकिन मुख्य बाजार में हुई वारदातों की वजह से पुलिस भी सकते में है. इन दुकानों से अगर चोर माल ले जाने में कामयाब हो जाते तो फिर यह चोरी करोड़ों में होती.

जानकारी के मुताबिक शहर के मुख्य बाजार में स्थित चिरंजी पनवाड़ी की गली में दो ज्वेलरी शोरूम में रात को चोरों ने सेंध लगाई. इन ज्वेलरी की दुकानों में चोरों ने ताले तोड़ दिए एक दुकान में तो ताले तोड़कर चोर अंदर दाखिल भी हो गए, जबकि दूसरी दुकान का शटर तो तोड़ दिया, लेकिन सेंट्रल लॉक नहीं टूटने की वजह से अंदर नहीं घुस पाए.

पढ़ेंः सीकरः सरकार की नई नीति से शराब ठेकेदारों का मोह भंग, बिना लॉटरी के ही आवंटित हो गए कई शराब ठेके

बता दें कि दूसरी दुकान से भी चोर कोई सामान नहीं चोरी कर पाए. वारदात की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को सुबह सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

सीकर में 2 ज्वेलरी शोरूम में चोरों ने लगाई सेंध

सीसीटीवी में कैद हुआ नकाबपोश

जिस इलाके में दुकानों के ताले तोड़े गए वह ज्वेलरी की दुकानों का ही इलाका है. इस वजह से यह पूरा इलाका सीसीटीवी से लैस है. पुलिस को वारदात के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिसमें एक नकाबपोश व्यक्ति दिखाई दे रहा है. उसने अपने हाथ में भी ताले तोड़ने का नकब ले रखा है. पुलिस का कहना है कि उसके साथ अन्य लोग भी हो सकते हैं जो इधर-उधर छुपे हुए हों.

सीकर. शहर के मुख्य बाजार में स्थित ज्वेलरी के 2 शोरूम में गुरुवार रात चोरों ने सेंध लगा दी. हालांकि चोर यहां से कोई सामान नहीं ले जा पाए लेकिन मुख्य बाजार में हुई वारदातों की वजह से पुलिस भी सकते में है. इन दुकानों से अगर चोर माल ले जाने में कामयाब हो जाते तो फिर यह चोरी करोड़ों में होती.

जानकारी के मुताबिक शहर के मुख्य बाजार में स्थित चिरंजी पनवाड़ी की गली में दो ज्वेलरी शोरूम में रात को चोरों ने सेंध लगाई. इन ज्वेलरी की दुकानों में चोरों ने ताले तोड़ दिए एक दुकान में तो ताले तोड़कर चोर अंदर दाखिल भी हो गए, जबकि दूसरी दुकान का शटर तो तोड़ दिया, लेकिन सेंट्रल लॉक नहीं टूटने की वजह से अंदर नहीं घुस पाए.

पढ़ेंः सीकरः सरकार की नई नीति से शराब ठेकेदारों का मोह भंग, बिना लॉटरी के ही आवंटित हो गए कई शराब ठेके

बता दें कि दूसरी दुकान से भी चोर कोई सामान नहीं चोरी कर पाए. वारदात की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को सुबह सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

सीकर में 2 ज्वेलरी शोरूम में चोरों ने लगाई सेंध

सीसीटीवी में कैद हुआ नकाबपोश

जिस इलाके में दुकानों के ताले तोड़े गए वह ज्वेलरी की दुकानों का ही इलाका है. इस वजह से यह पूरा इलाका सीसीटीवी से लैस है. पुलिस को वारदात के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिसमें एक नकाबपोश व्यक्ति दिखाई दे रहा है. उसने अपने हाथ में भी ताले तोड़ने का नकब ले रखा है. पुलिस का कहना है कि उसके साथ अन्य लोग भी हो सकते हैं जो इधर-उधर छुपे हुए हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.