सीकर. शहर के मुख्य बाजार में स्थित ज्वेलरी के 2 शोरूम में गुरुवार रात चोरों ने सेंध लगा दी. हालांकि चोर यहां से कोई सामान नहीं ले जा पाए लेकिन मुख्य बाजार में हुई वारदातों की वजह से पुलिस भी सकते में है. इन दुकानों से अगर चोर माल ले जाने में कामयाब हो जाते तो फिर यह चोरी करोड़ों में होती.
जानकारी के मुताबिक शहर के मुख्य बाजार में स्थित चिरंजी पनवाड़ी की गली में दो ज्वेलरी शोरूम में रात को चोरों ने सेंध लगाई. इन ज्वेलरी की दुकानों में चोरों ने ताले तोड़ दिए एक दुकान में तो ताले तोड़कर चोर अंदर दाखिल भी हो गए, जबकि दूसरी दुकान का शटर तो तोड़ दिया, लेकिन सेंट्रल लॉक नहीं टूटने की वजह से अंदर नहीं घुस पाए.
बता दें कि दूसरी दुकान से भी चोर कोई सामान नहीं चोरी कर पाए. वारदात की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को सुबह सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
सीसीटीवी में कैद हुआ नकाबपोश
जिस इलाके में दुकानों के ताले तोड़े गए वह ज्वेलरी की दुकानों का ही इलाका है. इस वजह से यह पूरा इलाका सीसीटीवी से लैस है. पुलिस को वारदात के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिसमें एक नकाबपोश व्यक्ति दिखाई दे रहा है. उसने अपने हाथ में भी ताले तोड़ने का नकब ले रखा है. पुलिस का कहना है कि उसके साथ अन्य लोग भी हो सकते हैं जो इधर-उधर छुपे हुए हों.