ETV Bharat / city

सालासार धाम के अगले पड़ाव पर निकले पदयात्री, फूलों से किया बाबा का श्रृंगार - shri madhopur sikar news

चोमू पुरोहितान से सालासर धाम के लिए रवाना हुई सालासर धाम पदयात्रा अपने तीसरे पड़ाव से सालासर के लिए रवाना हो चुकी है. खास बात यह रही कि इस बार कोलकाता से लाए गए फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया है.

फूलों से बाबा का श्रृंगार, श्रीमाधोपुर सीकर न्यूज, padyatra left for Salasar, Salasar Dham from Chomu Purohitan
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:07 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). चोमू पुरोहितान से सालासर धाम के लिए रवाना हुई सालासर धाम पदयात्रा अपने तीसरे पड़ाव से सालासर के लिए रवाना हुई. 4 दिन की होने वाली इस पदयात्रा में भक्तों के भोजन और आवास की व्यवस्था भी साथ रहती है. जहां पड़ाव के साथ सुबह अल्पाहार दोपहर का भोजन और शाम के भोजन की व्यवस्था यात्रा के साथ ही रहती है.

सालासर धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा

यात्रा संयोजक मदन लाल सौथलिया ने बताया 19 वर्ष से चोमू पुरोहितान, हनुमान नगर, संतोषपुरा, शाहपुरा, मलिकपुर, खाटू श्याम जी श्रीमाधोपुर के भक्त भाग लेते हैं. सौथलिया ने बताया कि बाबा का दरबार सजाने के लिए श्रीमाधोपुर निवासी गौतम अग्रवाल और उनके साथियों का पूर्ण योगदान रहता है.

पढ़ें- जानें, लैंडर का नाम 'विक्रम' क्यों रखा गया, कैसे करता है काम

खास बात यह रही कि इस बार कोलकाता से लाए गए फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया. गौरतलब है कि गणेश कुमार रायका, दशरथ कुमार शर्मा, रामपाल, बनवारीलाल, राजाराम, ताराचंद, सीताराम समेत सभी भक्तों का विशेष सहयोग से ही यह आयोजन संभव हो पाया है.

श्रीमाधोपुर (सीकर). चोमू पुरोहितान से सालासर धाम के लिए रवाना हुई सालासर धाम पदयात्रा अपने तीसरे पड़ाव से सालासर के लिए रवाना हुई. 4 दिन की होने वाली इस पदयात्रा में भक्तों के भोजन और आवास की व्यवस्था भी साथ रहती है. जहां पड़ाव के साथ सुबह अल्पाहार दोपहर का भोजन और शाम के भोजन की व्यवस्था यात्रा के साथ ही रहती है.

सालासर धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा

यात्रा संयोजक मदन लाल सौथलिया ने बताया 19 वर्ष से चोमू पुरोहितान, हनुमान नगर, संतोषपुरा, शाहपुरा, मलिकपुर, खाटू श्याम जी श्रीमाधोपुर के भक्त भाग लेते हैं. सौथलिया ने बताया कि बाबा का दरबार सजाने के लिए श्रीमाधोपुर निवासी गौतम अग्रवाल और उनके साथियों का पूर्ण योगदान रहता है.

पढ़ें- जानें, लैंडर का नाम 'विक्रम' क्यों रखा गया, कैसे करता है काम

खास बात यह रही कि इस बार कोलकाता से लाए गए फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया. गौरतलब है कि गणेश कुमार रायका, दशरथ कुमार शर्मा, रामपाल, बनवारीलाल, राजाराम, ताराचंद, सीताराम समेत सभी भक्तों का विशेष सहयोग से ही यह आयोजन संभव हो पाया है.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर
चोमू पुरोहितान से सालासर धाम के लिए रवाना हुई सालासर धाम पदयात्रा अपने तीसरे पडाव से सालासर के लिए रवाना हुई Body:श्रीमाधोपुर सीकर
चोमू पुरोहितान से सालासर धाम के लिए रवाना हुई सालासर धाम पदयात्रा अपने तीसरे पडाव से सालासर के लिए रवाना हुई
यात्रा संयोजक मदन लाल सौथलिया ने बताया 19 वर्ष से चोमू पुरोहितान, हनुमान नगर, संतोषपुरा, शाहपुरा, मलिकपुर, खाटू श्याम जी व श्रीमाधोपुर के भक्त भाग लेते हैं
4 दिन की होने वाली इस पदयात्रा में भक्तों के भोजन और आवास की व्यवस्था भी साथ रहती है
जहां पड़ाव के साथ सुबह अल्पाहार दोपहर का भोजन व शाम का भोजन की व्यवस्था यात्रा के साथ ही रहती है
सौथलिया ने बताया कि बाबा का दरबार सजाने के लिए श्रीमाधोपुर निवासी गौतम अग्रवाल व उनके साथियों का पूर्ण योगदान रहता है
जिसमें इस बार कोलकाता से लाए फूलों से बाबा का श्रंगार किया गया
गणेश कुमार रायका, दशरथ कुमार शर्मा, रामपाल, बनवारीलाल, राजाराम, ताराचंद, सीताराम समेत सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहता हैConclusion:सौथलिया ने बताया कि बाबा का दरबार सजाने के लिए श्रीमाधोपुर निवासी गौतम अग्रवाल व उनके साथियों का पूर्ण योगदान रहता है
जिसमें इस बार कोलकाता से लाए फूलों से बाबा का श्रंगार किया गया
गणेश कुमार रायका, दशरथ कुमार शर्मा, रामपाल, बनवारीलाल, राजाराम, ताराचंद, सीताराम समेत सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.