ETV Bharat / city

चिकित्सकों का ब्लैक फ्राइडे: डॉक्टर ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

author img

By

Published : May 8, 2020, 5:04 PM IST

अजमेर में पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारी द्वारा महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता गई थी. ऐसे में सीकर में सेवारत चिकित्सक महासंघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसका विरोध जताया. साथ ही शुक्रवार को चिकित्सकों का ब्लैक फ्राइडे मनाया.

डॉक्टर ने बांधी काली पट्टी, Doctor tied black bandage
चिकित्सकों का ब्लैक फ्राइडे

सीकर. प्रदेशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ड्यूटी में लगे चिकित्सकों के साथ अभद्रता हो रही हैं. ऐसे में इन घटनाओं के विरोध में राजस्थान सेवारत चिकित्सक महासंघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को चिकित्सकों ने ब्लैक फ्राइडे मनाया. खासतौर पर अजमेर की घटना को लेकर चिकित्सकों में सबसे ज्यादा रोष देखा गया. सीकर में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार कड़े कदम उठाए, अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे.

पढ़ेंः जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे लॉकडाउन से निपटने को लेकर VC के जरिए समीक्षा

अजमेर में एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा महिला चिकित्सक के साथ की गई अभद्रता और इसके साथ-साथ प्रदेश भर में कई जगह पर हो रही इस तरह की घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को डॉक्टर ने काली पट्टी बांधकर काम किया. सीकर में भी राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने काले झंडे लहराए.

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर में हम रात-दिन ड्यूटी में लगे हैं और इसके बाद भी हमारे कुछ साथियों के साथ अभद्रता हो रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ेंः जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत

उन्होंने कहा कि अजमेर की घटना में दोषी अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए और सरकार इसकी न्यायिक जांच करवाए. उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के साथ हो रही घटनाओं को रोकने के लिए एक न्यायिक जांच आयोग बनाया जाए.

सीकर. प्रदेशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ड्यूटी में लगे चिकित्सकों के साथ अभद्रता हो रही हैं. ऐसे में इन घटनाओं के विरोध में राजस्थान सेवारत चिकित्सक महासंघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को चिकित्सकों ने ब्लैक फ्राइडे मनाया. खासतौर पर अजमेर की घटना को लेकर चिकित्सकों में सबसे ज्यादा रोष देखा गया. सीकर में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार कड़े कदम उठाए, अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे.

पढ़ेंः जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे लॉकडाउन से निपटने को लेकर VC के जरिए समीक्षा

अजमेर में एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा महिला चिकित्सक के साथ की गई अभद्रता और इसके साथ-साथ प्रदेश भर में कई जगह पर हो रही इस तरह की घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को डॉक्टर ने काली पट्टी बांधकर काम किया. सीकर में भी राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने काले झंडे लहराए.

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर में हम रात-दिन ड्यूटी में लगे हैं और इसके बाद भी हमारे कुछ साथियों के साथ अभद्रता हो रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ेंः जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत

उन्होंने कहा कि अजमेर की घटना में दोषी अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए और सरकार इसकी न्यायिक जांच करवाए. उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के साथ हो रही घटनाओं को रोकने के लिए एक न्यायिक जांच आयोग बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.