नीमकाथाना (सीकर). अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता ने नीमकाथाना में बिजली चोरी और छीजत रोकने के उपायों पर जोर दिया. इसके साथ ही फीडर सुधार कार्यक्रमों की जानकारी भी ली गई.
अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने सोमवार को नीमकाथाना में बिजली चोरी और छीजत रोकने के साथ-साथ उपभोक्ताओं की शिकायत के निवारण पर जोर दिया. इसके साथ ही फीडर सुधार कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. वहीं नए विद्युत सब स्टेशन और सुरक्षा इंतजामों पर भी विचार विमर्श हुआ. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोग और बढ़ती बिजली चोरी की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
पढ़ेंः नगर परिषद चुनाव 2019: एक साथ 20 वार्डों की होगी मतगणना, सभी तैयारियां पूरी
वहीं इस मामले की एवीएनएल अधीक्षण अभियंता सीएन गढ़वाल ने फीडर इंचार्ज और निगम अधिकारियों से बिजली उपभोग की जानकारी ली. बिजली चोरी और छीजत रोकने के लिए नीमकाथाना स्थित ग्रामीण कार्यालय में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें अधिशासी अभियंता आरएस यादव, सहायक अभियंता पीआर बेरवा सहित कई अधिकारी शामिल हुए.