सीकर. जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के बाईपास रोड पर लगी स्वतंत्रता सैनानी मालीराम सैनी की मूर्ति शनिवार रात अज्ञात लोगों ने खण्डित कर दी. मूर्ति खण्डीत की सूचना पर सैनानी के परिजनों और आसपास के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़े- कोटा के किशोर सागर तालाब में मिला एक अज्ञात महिला का शव..
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर उच्चाधिकारियों को सूचना देने की बात कहकर मामला शांत कराया. सैनानी के पुत्र मक्खन लाल सैनी ने बताया कि 2009 में पूर्व विधान सभाध्यक्ष विधायक दीपेन्द्र सिंह ने मूर्ति का अनावरण किया था. उसी समय यहां शिव पंचायत और बालाजी की मूर्ति स्थापना कर लोगों के लिए पूजा के लिए मंदिर भी बनाया गया था.
पढ़े- जिला स्टेडियम में खुलेगा 10 लाख की लागत से ओपन जिम
सुबह पूजा करने आए लोगों ने मूर्ति खण्डित देख सूचना दी. जिसपर आसपास के लोग इक्कठे हो गए और विरोध जताया. लोगो की मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और सरकार अपने स्तर पर मूर्ति लगवाए.