सीकर. शहर के नए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बुधवार को पद संभाल लिया. पद संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शेखावाटी में गैंगवार एक बड़ी समस्या है. जिले में इससे निपटने की बड़ी चुनौती होगी और इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाएंगे.
एसपी ने कहा कि गैंगवार से निपटने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा और इसके साथ-साथ सूदखोरी भी इलाके में बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को सूदखोरों से घबराने की जरूरत नहीं है और अगर ऐसा कोई मामला होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे.
पढ़ें-अलवर में ACB की बड़ी कार्रवाईः 3 लाख की रिश्वत लेते DSP और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
सीकर जिले में सूदखोरों से परेशान होकर कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं, इसलिए इस तरह के मामले में ऐसा कदम नहीं उठाए और पुलिस को जानकारी देंगे तो जरूर समाधान होगा. सीकर की यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि पहले पूरे शहर का रिव्यू करेंगे और इसके बाद ट्रैफिक में जाब्ता बढ़ाया जाएगा. उन्होंने जिला मुख्यालय पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से चर्चा भी की.