ETV Bharat / city

सीकरः सामोद के शीश महल की तर्ज पर सजेगा खाटूश्यामजी मंदिर का सिंहद्वार - सीकर की खबर

सीकर में खाटूश्यामजी मंदिर को प्रत्येक साल अलग अलग थीम पर आकर्षक तरीके से सजाया जाता है. सिंहद्वार और निज मंदिर पर विराजमान देवी देवताओं की मूर्तियों और राधा कृष्ण के झूले भक्तों को आकर्षित करते है. मंदिर को जयपुर के सामोद के शीश महल की तरह श्याम मंदिर के सिंहद्वार को लुक देने में बंगाली कारीगर देर रात तक लगे रहते हैं.

सीकर में खाटूश्यामजी मंदिर, Khatushyamji Temple in Sikar
खाटूश्यामजी मंदिर
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 10:22 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में हारे के सहारे बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले को मनमोहक तरीके से सजाया जा रहा है. इस बार खाटू नरेश के सिंहद्वार को कोलकाता से आये 90 बंगाली कारीगर शीश महल के रूप में सजाने में जुटे हुए है. तीन बाणधारी के मंदिर को जयपुर के सामोद के शीश महल की तरह श्याम मंदिर के सिंहद्वार को लुक देने में बंगाली कारीगर देर रात तक लगे रहते हैं.

शीश महल की तर्ज पर सजेगा खाटूश्यामजी मंदिर का सिंहद्वार

बंगाली कारीगर राजू पात्रा ने जानकारी दी कि शीश महल के लिए शीशा, आर्टिफिशियल फूल, प्लाई बोर्ड, विभिन्न प्रकार का रंगीन कपड़ा, थर्माकोल से सजाने का कार्य चल रहा है. मंदिर में अनेक देवी देवताओं की मूर्तियां सिंहद्वार पर सजेगी.

पढ़ेंः बजट से वनकर्मी निराश, कहा- वन विभाग को लेकर कोई भी ठोस घोषणा नहीं

इनमें श्री कृष्ण ने महाभारत के कुरूक्षेत्र में अर्जून को गीता उपदेश दिया था वह दृश्य भी इन मूर्तियों में नजर आएगा. उस ज्ञान रूपी दृश्य का श्याम रूप में दर्शन करते आगे बढ़ते रहेगे. वहीं गोटा, तार, बांस, लोहॆ की जाली, बुटिक, लटकन आदि से खूबसूरत आकर्षक बाबा का दरबार सजेगा.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में हारे के सहारे बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले को मनमोहक तरीके से सजाया जा रहा है. इस बार खाटू नरेश के सिंहद्वार को कोलकाता से आये 90 बंगाली कारीगर शीश महल के रूप में सजाने में जुटे हुए है. तीन बाणधारी के मंदिर को जयपुर के सामोद के शीश महल की तरह श्याम मंदिर के सिंहद्वार को लुक देने में बंगाली कारीगर देर रात तक लगे रहते हैं.

शीश महल की तर्ज पर सजेगा खाटूश्यामजी मंदिर का सिंहद्वार

बंगाली कारीगर राजू पात्रा ने जानकारी दी कि शीश महल के लिए शीशा, आर्टिफिशियल फूल, प्लाई बोर्ड, विभिन्न प्रकार का रंगीन कपड़ा, थर्माकोल से सजाने का कार्य चल रहा है. मंदिर में अनेक देवी देवताओं की मूर्तियां सिंहद्वार पर सजेगी.

पढ़ेंः बजट से वनकर्मी निराश, कहा- वन विभाग को लेकर कोई भी ठोस घोषणा नहीं

इनमें श्री कृष्ण ने महाभारत के कुरूक्षेत्र में अर्जून को गीता उपदेश दिया था वह दृश्य भी इन मूर्तियों में नजर आएगा. उस ज्ञान रूपी दृश्य का श्याम रूप में दर्शन करते आगे बढ़ते रहेगे. वहीं गोटा, तार, बांस, लोहॆ की जाली, बुटिक, लटकन आदि से खूबसूरत आकर्षक बाबा का दरबार सजेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.