सीकर. शहर में लुटेरी दुल्हनों का गैंग सक्रिय है. पुलिस ने 2 दूल्हों से शादी कर लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दलाल की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन अब तक कई लोगों से ठगी कर चुकी है. सीकर पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गुरुप्रीत उर्फ प्रिया, दलाल ओमप्रकाश बाजिया और उसकी पत्नी अंजली को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह से जुड़े ओमप्रकाश और उसके परिवार ने सीकर में पिपराली रोड पर किराए पर मकान ले रखा है.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दलाल ओम प्रकाश की पत्नी पंजाबी है और वह महाराष्ट्र में रहती है. ओमप्रकाश भी अपने ससुराल महाराष्ट्र जाता रहता है. वहीं, पर उसकी पहचान गुरप्रीत कौर से हुई और उन्होंने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह बना लिया. इसके बाद सीकर में दो युवकों से इन्होंने शादी करवाने के नाम पर पैसे लिए और लुटेरी दुल्हन से शादी भी करवा दी. दोनों जगह से लुटेरी दुल्हन 9 लाख के गहने और छह लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गई. अब कोतवाली पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: एक दुल्हनिया 2 दूल्हों पर भारी, शादी के 22 दिन बाद लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार
यह है मामला...
बता दें कि सीकर शहर के रहने वाले सिकंदर गोस्वामी और नेछवा इलाके के रहने वाले प्रेमचंद के साथ ठगी की वारदात हुई. इन दोनों ही मामलों में सीकर का रहने वाला दलाल ओमप्रकाश मुख्य सरगना है, उसी ने दोनों जगह से शादी करवाने के नाम पर पैसे लिए थे. प्रेमचंद के परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश ने उनसे संपर्क किया और इसके बाद एक अंजली नाम की लड़की से उनके बेटे की शादी करवाई. वह उनके घर से लाखों रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गई.