सीकर. हरियाणा के कोयला व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर उससे 15 लाख रुपए की मांग करने वाली युवती को सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि 3 दिसंबर को हरियाणा के व्यापारी दिनेश अग्रवाल को सीकर में बंधक बना लिया गया था. दिनेश अग्रवाल कोयले का व्यापारी है और वहां पर उसके परिजनों ने हरियाणा पुलिस को सूचना दी. उसके बाद हरियाणा पुलिस की टीम सीकर पहुंची थी. सीकर पुलिस ने यहां पर व्यापारी को मुक्त करवा लिया था. इसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ और मामला हनी ट्रैप का निकला.
व्यापारी से पूछताछ में सामने आया कि सीकर की रहने वाली एक युवती ने उसे सालासर बुलाया और वहां पर एक होटल में उसके साथ रुकी थी और उसके बाद उसे हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की थी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद युवती अंजुला को गिरफ्तार किया है जो कि झुंझुनू की रहने वाली है.
पढ़ें- सीकर के लक्ष्मणगढ़ में दिखा पैंथर...जयपुर की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा
पुलिस का कहना है कि युवती इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी है और मुख्य आरोपी भीमसेन के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. भीमसेन की पुलिस तलाश कर रही है. दो युवक इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके हैं.