ETV Bharat / city

राहुल-प्रियंका भी आपस में झगड़ लें, तो भी कहेंगे इसमें भाजपा का हाथ है: सांसद सुमेधानंद सरस्वती - सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती

सीकर से लोकसभा सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बात-बात पर बीजेपी का नाम लेते हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि अगर राहुल-प्रियंका का झगड़ा भी होगा तो उसमें बीजेपी का हाथ बताया जाएगा.

Sumedhanand Target Congress, Sikar MP Sumedhanand Saraswati
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:27 PM IST

सीकर. लोकसभा सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सपने में भी मोदी दिखाई देते हैं, इसलिए वे हर बात पर भाजपा पर आरोप लगाते हैं.

सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कांग्रेस के खुद के झगड़े खत्म नहीं हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता बात-बात पर भाजपा का नाम लेते हैं. उन्होंने कहा कि अब तो हालात यह हो गए हैं कि अगर राहुल और प्रियंका भी आपस में झगड़ने लगें तो कहा जाएगा कि भाजपा के इशारे पर सब कुछ हो रहा है. उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार किसी भी काम में सफल नहीं हुई है.

पढ़ें- कांग्रेस से अब प्रदेश की जनता पूछ रही है कि 'कब होगा न्याय': मदन दिलावर

उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की योजनाओं का नाम बदला जा रहा है. इसके अलावा कोई काम प्रदेश में नहीं हो रहा है. सांसद ने कहा कि जो पैसा केंद्र सरकार की ओर से जारी किया जा रहा है, उसको भी राजस्थान कि प्रदेश सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. 20 हजार करोड़ रुपये का बजट केंद्र की ओर से पंचायतों के लिए दिया गया था, लेकिन उस पैसे को सरकार ने पंचायतों को नहीं दिया. उनके साथ से भाजपा की जिला अध्यक्ष से इंदिरा चौधरी भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहीं और उन्होंने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

सीकर. लोकसभा सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सपने में भी मोदी दिखाई देते हैं, इसलिए वे हर बात पर भाजपा पर आरोप लगाते हैं.

सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कांग्रेस के खुद के झगड़े खत्म नहीं हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता बात-बात पर भाजपा का नाम लेते हैं. उन्होंने कहा कि अब तो हालात यह हो गए हैं कि अगर राहुल और प्रियंका भी आपस में झगड़ने लगें तो कहा जाएगा कि भाजपा के इशारे पर सब कुछ हो रहा है. उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार किसी भी काम में सफल नहीं हुई है.

पढ़ें- कांग्रेस से अब प्रदेश की जनता पूछ रही है कि 'कब होगा न्याय': मदन दिलावर

उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की योजनाओं का नाम बदला जा रहा है. इसके अलावा कोई काम प्रदेश में नहीं हो रहा है. सांसद ने कहा कि जो पैसा केंद्र सरकार की ओर से जारी किया जा रहा है, उसको भी राजस्थान कि प्रदेश सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. 20 हजार करोड़ रुपये का बजट केंद्र की ओर से पंचायतों के लिए दिया गया था, लेकिन उस पैसे को सरकार ने पंचायतों को नहीं दिया. उनके साथ से भाजपा की जिला अध्यक्ष से इंदिरा चौधरी भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहीं और उन्होंने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.