सीकर. सांवली स्थित डेडीकेटेड कोविड सेंटर में रात को शराब पार्टी को लेकर संविदा कर्मचारी और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले कर्मचारी आपस में भिड़ गए. इस दौरान कोविड सेंटर में जमकर लात घूंसे चले. इतना ही नहीं, जब घायल कर्मचारी को अस्पताल लाया जा रहा था, तो एसके अस्पताल में भी मारपीट हुई. इस संबंध में एक पक्ष ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक, कोविड सेंटर पर रात को संविदा कर्मचारी परमेश्वर ड्यूटी पर था. उसके भाई ने आरोप लगाया है कि रात को वह ऑक्सीजन लाइन को खोलने के लिए चेंबर में गया था तो वहां पर पहले से संदीप सिंह, भगवान सहाय, जुगल किशोर और प्रेम नाम का युवक बैठकर शराब पी रहे थे.
शराब पार्टी को लेकर विवाद...
इस दौरान परमेश्वर ने उनको कहा कि यहां पर शराब पार्टी करना मना है और मुझे ऑक्सीजन सप्लाई चालू करनी है. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई और कुछ ही देर में मामला मारपीट तक पहुंच गया. आपसी मारपीट में परमेश्वर को चोट लगी. उसका भाई लालचंद वहां मौके पर पहुंचा और उसे लेकर एसके अस्पताल आ रहा था. यहां अस्पताल के गेट पर भी उनकी गाड़ी पर हमला किया गया और लाठी सरियों से मारपीट की गई.
खतरे में डाली मरीजों की जान...
कोरोना सेंटर में हुई आपस में मारपीट के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई बंद रही और इस वजह से कई मरीजों की जान खतरे में रही. जिस वक्त यह आपस में झगड़ रहे थे, उस वक्त अस्पताल में कोरोना वायरस के 20 मरीज भर्ती थे और उनकी जान खतरे में डाल दी गई. सीकर के कोविड सेंटर में इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है और अस्पताल प्रबंधन भी अपने स्तर पर जांच करवा रहा है.