सीकर/जयपुर. सेना में देश की रक्षा कर रहे राजस्थान के दो वीर सपूत हादसे का शिकार हो गए. सीकर के फतेहपुर इलाके के रूप नगर गांव का जवान हवलदार राजपाल का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. तो वहीं जयपुर के चाकसू का जवान गिर्राज जो वायुसेना कलकत्ता बैरकपुर में कार्यरत था. उनकी स्विंगपुल में नहाते वक्त सिर में चोट लगने से मौतो हो गई.
पुलवामा में जिंदगी हार गया सीकर का जवान
जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में शेखावाटी का एक जवान जिंदगी की जंग हार गया. सीकर जिले की फतेहपुर इलाके के रूप नगर गांव का जवान 15 दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी करके वापस पुलवामा गया था. रविवार को दिल का दौरा पड़ने से जवान का निधन हो गया. सोमवार सुबह जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा.