ETV Bharat / city

राजस्थान के दो वीर सपूत शहीद, एक सीकर तो दूसरा चाकसू की धरती का लाल

सीकर के लाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वहीं जयपुर के चाकसू के रहने वाले वायुसैनिक गिर्राज यादव का एक हादसे में निधन हो गया.

author img

By

Published : Apr 8, 2019, 12:21 PM IST

सीकर और चाकसू का जवान शहीद

सीकर/जयपुर. सेना में देश की रक्षा कर रहे राजस्थान के दो वीर सपूत हादसे का शिकार हो गए. सीकर के फतेहपुर इलाके के रूप नगर गांव का जवान हवलदार राजपाल का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. तो वहीं जयपुर के चाकसू का जवान गिर्राज जो वायुसेना कलकत्ता बैरकपुर में कार्यरत था. उनकी स्विंगपुल में नहाते वक्त सिर में चोट लगने से मौतो हो गई.

पुलवामा में जिंदगी हार गया सीकर का जवान
जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में शेखावाटी का एक जवान जिंदगी की जंग हार गया. सीकर जिले की फतेहपुर इलाके के रूप नगर गांव का जवान 15 दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी करके वापस पुलवामा गया था. रविवार को दिल का दौरा पड़ने से जवान का निधन हो गया. सोमवार सुबह जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा.

जयपुर का लाल हादसे का शिकार
जयपुर का लाल हादसे का शिकारजयपुर के चाकसू कस्बा निवास वायुसैनिक गिर्राज यादव का शव सांगानेर एयरपोर्ट से चाकसू उनके पैतृक घर पहुंचा. जिसके बाद कस्बे में शोक की लहर है. वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. दो भाइयों मे बड़े थे गिर्राज यादव. जिनकी उम्र 22 साल है. तीन साल पहले ही वायुसेना में चयन हुआ था. गत 2 अप्रैल को स्वीमिंग पूल में नहाते समय हादसा हुआ. जिससे जवान के सिर में चोट लगी. जहां 6 अप्रैल को वायुसेना कलकत्ता बैरकपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. सैनिक के पिता रामप्रसाद यादव मजदूरी का कार्य करते है. चाकसू विधायक वेदपकाश सोलंकी, एसडीएम ओपी सहारण, पुलिस महकमा, वायुसैनिक दल सैनिक के घर पहुंचे है.

सीकर/जयपुर. सेना में देश की रक्षा कर रहे राजस्थान के दो वीर सपूत हादसे का शिकार हो गए. सीकर के फतेहपुर इलाके के रूप नगर गांव का जवान हवलदार राजपाल का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. तो वहीं जयपुर के चाकसू का जवान गिर्राज जो वायुसेना कलकत्ता बैरकपुर में कार्यरत था. उनकी स्विंगपुल में नहाते वक्त सिर में चोट लगने से मौतो हो गई.

पुलवामा में जिंदगी हार गया सीकर का जवान
जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में शेखावाटी का एक जवान जिंदगी की जंग हार गया. सीकर जिले की फतेहपुर इलाके के रूप नगर गांव का जवान 15 दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी करके वापस पुलवामा गया था. रविवार को दिल का दौरा पड़ने से जवान का निधन हो गया. सोमवार सुबह जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा.

जयपुर का लाल हादसे का शिकार
जयपुर का लाल हादसे का शिकारजयपुर के चाकसू कस्बा निवास वायुसैनिक गिर्राज यादव का शव सांगानेर एयरपोर्ट से चाकसू उनके पैतृक घर पहुंचा. जिसके बाद कस्बे में शोक की लहर है. वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. दो भाइयों मे बड़े थे गिर्राज यादव. जिनकी उम्र 22 साल है. तीन साल पहले ही वायुसेना में चयन हुआ था. गत 2 अप्रैल को स्वीमिंग पूल में नहाते समय हादसा हुआ. जिससे जवान के सिर में चोट लगी. जहां 6 अप्रैल को वायुसेना कलकत्ता बैरकपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. सैनिक के पिता रामप्रसाद यादव मजदूरी का कार्य करते है. चाकसू विधायक वेदपकाश सोलंकी, एसडीएम ओपी सहारण, पुलिस महकमा, वायुसैनिक दल सैनिक के घर पहुंचे है.
Intro:Body:

सीकर/जयपुर. सेना में देश की रक्षा कर रहे राजस्थान के दो वीर सपूत हादसे का शिकार हो गए.  सीकर के फतेहपुर इलाके के रूप नगर गांव का जवान हवलदार राजपाल का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. तो वहीं जयपुर के चाकसू का जवान गिर्राज जो वायुसेना कलकत्ता बैरकपुर में कार्यरत था. उनकी स्विंगपुल में नहाते वक्त सिर में चोट लगने से मौतो हो गई.

पुलवामा में जिंदगी हार गया सीकर का जवान

जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में शेखावाटी का एक जवान जिंदगी की जंग हार गया. सीकर जिले की फतेहपुर इलाके के रूप नगर गांव का जवान 15 दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी करके वापस पुलवामा गया था. रविवार को दिल का दौरा पड़ने से जवान का निधन हो गया. सोमवार सुबह जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक रूप नगर का राजपाल बीएसएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. रविवार को ड्यूटी के दौरान होने अचानक दिल का दौरा पड़ गया. साथी जवान उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. रविवार देर रात बीएसएफ के अधिकारी जवान का शव लेकर फतेहपुर के सदर थाने में पहुंचे. यहां से उनके पैतृक गांव रूपनगर ले जाया गया. जहां दोपहर में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले ही वे गांव से वापस ड्यूटी पर गए थे. कुछ दिन पहले उनकी बेटी की शादी थी. बेटी की शादी के बाद पहली बार ही वहां गए थे. बीएसएफ की 83 में बटालियन में कार्यरत राजपाल 1998 में सेना में भर्ती हुए थे.

जयपुर का लाल हादसे का शिकार

जयपुर के चाकसू कस्बा निवास वायुसैनिक गिर्राज यादव का शव सांगानेर एयरपोर्ट से चाकसू उनके पैतृक घर पहुंचा. जिसके बाद कस्बे में शोक की लहर है. वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. दो भाइयों मे बड़े थे गिर्राज यादव. जिनकी उम्र 22 साल है. तीन साल पहले ही वायुसेना में चयन हुआ था. गत 2 अप्रैल को स्वीमिंग पूल में नहाते समय हादसा हुआ. जिससे जवान के सिर में चोट लगी. जहां 6 अप्रैल को वायुसेना कलकत्ता बैरकपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. सैनिक के पिता रामप्रसाद यादव मजदूरी का कार्य करते है. चाकसू विधायक वेदपकाश सोलंकी, एसडीएम ओपी सहारण, पुलिस महकमा, वायुसैनिक दल सैनिक के घर पहुंचे है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.