सीकर. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के मौके पर सीकर में सात दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. सीकर जिला कलेक्ट्रेट के अलावा जिले भर के सरकारी स्कूलों में इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला कलेक्ट्रेट के सूचना केंद्र में पंडित नेहरू के जन्मदिन पर प्रदर्शनी लगाई गई.
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर यज्ञमित्र सिंह देव ने किया. साथ ही भारत के निर्माण में पंडित नेहरू का योगदान हमेशा याद किया जाएगा. प्रदर्शनी में पंडित नेहरू के जन्म से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सभी दृश्य प्रदर्शित किए गए.
प्रदर्शनी में नेहरू की समय-समय पर राजस्थान में हुई यात्राओं का वृतांत भी दिखाया गया. खासतौर पर उनकी नागौर यात्रा का वर्णन किया गया जहां से पंचायती राज की शुरुआत हुई थी. इसके अलावा उनकी योजनाओं और उनके सिद्धांतों को भी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया.
ये पढ़ेंः नेहरू@130: देश के पहले प्रधानमंत्री का है अलवर से खास नाता
कलेक्टर ने कहा कि पंडित नेहरू ने आजादी के बाद देश में जो क्रांति स्थापित की उसी की वजह से देश का विकास संभव हुआ. उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू के जन्मदिन को देशभर में बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है. इसलिए इस मौके पर बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि बाल श्रम को रोके और बच्चों को पढ़ाई की ओर अग्रसर करे. अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं भी बाल श्रम सामने आता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें.